बिलासपुर: जिला बिलासपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर शुक्रवार को नौनिहालों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई. इस अभियान की शुरूआत सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला डियारा से की. इस अभियान के तहत जिला के 1 लाख 26 हजार 968 नौनिहालों को दवाई पिलाई जा रही है.
बता दें कि 1 से 5 साल तक की आयु वर्ग के लगभग 22 हजार 287 बच्चे और 6 से 19 वर्ष के 84 हजार 681 बच्चे कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली खाएंगे. इसके साथ ही बिलासपुर जिला के सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में यह दवा बच्चों को खिलाई जा रही है.
वहीं, छूटे हुए बच्चों को 7 नवंबर को यह दवाई खिलाई जाएगी. बच्चों के पेट में कीड़ों से होने वाली तकलीफों को लेकर नेशनल हेल्थ मिशन व स्वास्थ्य विभाग बच्चों को यह दवा खिला रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वच्छ रहने के बारे में भी बताया जा रहा है.
गौर हो कि पेट के कीड़ों की वजह से बच्चों में एनीमिया, पेट के इंफेक्शन, पौष्टिक आहार की कमी से होने वाले रोग सामने आते हैं. बच्चे अपने हाथों की सफाई सही तरह से नहीं करते हैं. इसके कारण यह चक्कर चलता रहता है और खुले में शौच करने से और नंगे पांव चलने खाना खाने से पहले हाथों की अच्छी तरह साफ सफाई न करने से शरीर में कीटाणु प्रवेश कर जाते हैं. इससे बच्चों को कुपोषित होने का भी खतरा बना रहता है.
ये भी पढ़ें: निगम की बसों में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग, मूकदर्शक बना विभाग