बिलासपुरः 17 मार्च से 23 मार्च तक बिलासपुर की गोविंद सागर झील के किनारे स्थित लुहणू मैदान में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसके तहत मेला ग्राउंड में प्लॉट बनाने का कार्य शुरू हो गया है. जहां करीब 450 प्लॉट तैयार किए जा रहे हैं. प्लॉट तैयार करने के बाद प्लॉट आवंटन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
लुहणू मैदान का किया निरीक्षण
उपायुक्त रोहित जम्वाल व एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने लुहणू मैदान में पहुंचकर मेला ग्राउंड का जायजा लिया. उन्होंने प्लॉटिंग कार्य में जुटे कर्मचारियों से प्लॉटों को लेकर चर्चा की. साथ ही लुहणू मैदान में डेरा डाले प्रवासियों को भी तुरंत मेला ग्राउंड खाली करने के निर्देश दिए गए.
एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने दी जानकारी
एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने बताया कि लुहणू मैदान में आयोजित होने वाले नलवाड़ी मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं. इन दिनों मेला ग्राउंड में प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा है. यहां साढ़े 400 के करीब प्लॉट तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा. व्यवस्थित तरीके से प्लॉट तैयार किए जा रहे हैं, ताकि दुकानदारों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.
17 मार्च को निकाली जाएगी शोभा यात्रा
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तैयारियों को लेकर मंच व्यवस्था, स्टाल व शोभा यात्रा की उप समितियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सदर रामेश्वर दास ने बताया कि नलवाड़ी मेले के शुभारंभ अवसर पर 17 मार्च को भव्य शोभा यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से 11 बजे निकाली जाएगी. जिसमें मुख्यातिथि के साथ-साथ शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति अपनी उपस्थिति से इसकी गरिमा को बढ़ाएंगे.
पढे़ंः बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने बिलासपुर में निकाली रैली, भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी
कोविड नियमों की होगी पालना
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार कोविड नियमों के तहत नलवाड़ी मेले का आयोजन होगा. जिसमें पूरी तरह से कोविड नियमों की पालना करने के लिए सख्त आदेश भी जारी होंगे.
पढे़ंः वीरेंद्र कश्यप को बनाया गया बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष