बिलासपुर: श्रावण अष्टमी के दौरान प्रसिद्ध मां नैना देवी मंदिर श्रद्धालुओं की भक्ति और आस्था का केन्द्र बना हुआ है. पंजाब के एक श्रद्धालु रमनदीप ने अपने दोस्तों के साथ पैदल यात्रा कर मां के दरबार में हाजिरी लगाई है. श्रद्धालु रमनदीप के पैर में पट्टी बंधी हुई थी, लेकिन चेहरे पर थकान का कोई भाव नजर नहीं आ रहा था. ऐसी भक्ति को देखकर मंदिर में मौजूद सब लोग हैरान हो गए.
श्रद्धालु रमनदीप ने बताया कि वह पंजाब के समराला से लगभग 110 किलोमीटर का सफर 36 घंटे में पैदल पूरा करके मां नैना देवी के दरबार में पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वह तीसरी बार यह पैदल यात्रा करके मां के दरबार में पहुंचे है.