बिलासपुर: ऐतिहासिक कहलूर खेल परिसर बिलासपुर में 15 सालों के बाद वन विभाग के खिलाड़ी अपना दम दिखाएंगे. बिलासपुर में 2005 के बाद एक बार फिर वन विभाग के खिलाड़ी जीत का परचम लहराने के लिए पहुंच गए हैं. पूरे प्रदेश से 800 वन खिलाड़ी बिलासपुर पहुंचे हुए हैं.
सोमवार को वन विभाग की 22वीं राज्य स्तरीय वार्षिक स्पोर्ट्स एंड ड्यूटी मीट का आयोजन किया जा रहा है. इसका शुभारंभ सोमवार को प्रधान मुख्य अरण्यपाल अजय कुमार करेंगे.
वन विभाग बिलासपुर अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अलावा वन विभाग से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन, कैरम, चैस, शॉट पुट, हाई लॉन्ग व ट्रिपल जंप सहित एकल गायन, समूह गायन व नृत्य पेश किया जाएगा.
अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व टीमों का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. मार्च माह में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पंजाब की सहकारी मिलों से हिमाचल को चीनी सप्लाई करने की पेशकश