बिलासपुरः बिलासपुर के कंदरौर क्षेत्र के दली गांव में हुए हत्या मामले में संलिप्त आरोपियों को शनिवार कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. बरमाणा पुलिस को दली के समीप अज्ञात शव मिला था. छानबीन के बाद एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों को आज कोर्ट ने 6 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
4 फरवरी को मिला था शव
4 फरवरी को बिलासपुर के कंदरौर से महज 5 किलोमीटर दूर दली के समीप नाले में लगभग 200 फीट नीचे एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था. मृतक के हाथ बंधे थे और सिर पर भी चोट लगी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बरमाणा पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है.
1 फरवरी को मुजफ्फरनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट थी दर्ज
मृतक की पहचान रामराज यादव, बस्ती अलमासपुर मुजफ्फरनगर के रुप में हुई थी. इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 फरवरी से यूपी के न्यू मंडी मुजफ्फरनगर थाने में दर्ज थी. इसी बीच बरमाणा पुलिस ने रामराज यादव का शव मिलने की जानकारी यूपी पुलिस को दी. मुजफ्फरनगर पुलिस दोनों लोगों को लेकर बरमाणा थाने पहुंची. यहां दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.6 दिन बाद इन आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- विधायक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई नगर परिषद हमीरपुर की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा