बिलासपुर: केडीसीसी शिवा आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर जिला बिलासपुर से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नेगेटिव होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ जमीर खान चंदेल एवं जिला आयुर्वेदिक नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास कुमार विशेष रुप से उपस्थित हुए. 4 रोगियों को छुट्टी के दौरान उनको आयुर्वेदिक विभाग से काढ़ा भी उपलब्ध करवाया गया. यह काढ़ा इनको यहां हॉस्पिटल में भी लगातार उपलब्ध करवाया जा रहा था.
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया केडीसीसी चांदपुर में स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग दोनों की टीमें वहां पर अपनी ड्यूटी दे रही हैं. आयुर्वेद विभाग की तरफ से योग भी करवाया जा रहा है और इनको उपलब्ध करवाए जा रहे काढ़े का घर में भी प्रयोग करने के लिए कहा गया है ताकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके. इससे शरीर में अन्य रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ती है.
इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी ने डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वह निरंतर उन्हें अपनी सलाह व दिशा निर्देश देते रहते हैं. यह सारी जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर जमीर खान चंदेल की ओर से उपलब्ध करवाई गई.
वहीं, बिलासपुर जिला में कोरोना की अभी तक 24 रिपार्ट पॉजिटिव आई है. उनमें से 13 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं और 7 मामले कोरोना के एक्टिव मामले है. उपचार के बाद कोरोना से ठीक हुए लोगों का कहना है कि अब वो स्वस्थ हो चुके है और उनकी रिपोर्ट भी नेगटिव आई है, जिसके चलते उन्हें छुट्टी कर दी गई है. उपचार के लिए उन्हें जिस अस्पताल में रखा गया था. वहां पर अच्छी व्यवस्था की गई थी और समय-समय पर उन्हें खाना पानी व अन्य सुविधा दी जाती थी.