ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत मिले 2 एएसआई, एसपी ने किए सस्पेंड - हिमाचल की अंतिम सीमा

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने टोबा चेक पोस्ट में तैनात दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया. चेक पोस्ट पर एसपी के निरीक्षण के दौरान दोनों एएसआई शराब के नशे में पाए गए.

ASI drunk during duty
ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धूत 2 एएसआई.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 10:11 AM IST

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बिलासपुर के साथ लगती पंजाब और हिमाचल की अंतिम सीमा पर स्थित टोबा चेक पोस्ट में तैनात दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया. चेक पोस्ट पर एसपी के निरीक्षण के दौरान दोनों एएसआई शराब के नशे में पाए गए. एसपी दिवाकर शर्मा ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों एएसआई को सस्पेंड सहित लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए दिए.

जानकारी के अनुसार एसपी दिवाकर शर्मा गुप्त जांच के लिए नैना देवी क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान जिला की सबसे संवेदनशील चेकपोस्ट टोबा में एसपी ने दबिश दी. वही, एसपी को मौके पर तैनात दो एएसआई की एक्टिविटी पर शक हुआ. इसके चलते एसपी ने चेकपोस्ट पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों की एल्कोहल सेंसर से जांच की. जांच में दोनों एसआई शराब के नशे में धुत पाए गए. पुलिस अधिकारियों की पहचान एएसआई रतन चंद व एएसआई यशपाल के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर की गई है. दोनों एएसआई को सस्पेंड सहित लाइन हाजिर के आदेश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या रहेंगे आज पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए यहां

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बिलासपुर के साथ लगती पंजाब और हिमाचल की अंतिम सीमा पर स्थित टोबा चेक पोस्ट में तैनात दो एएसआई को सस्पेंड कर दिया. चेक पोस्ट पर एसपी के निरीक्षण के दौरान दोनों एएसआई शराब के नशे में पाए गए. एसपी दिवाकर शर्मा ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों एएसआई को सस्पेंड सहित लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए दिए.

जानकारी के अनुसार एसपी दिवाकर शर्मा गुप्त जांच के लिए नैना देवी क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान जिला की सबसे संवेदनशील चेकपोस्ट टोबा में एसपी ने दबिश दी. वही, एसपी को मौके पर तैनात दो एएसआई की एक्टिविटी पर शक हुआ. इसके चलते एसपी ने चेकपोस्ट पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों की एल्कोहल सेंसर से जांच की. जांच में दोनों एसआई शराब के नशे में धुत पाए गए. पुलिस अधिकारियों की पहचान एएसआई रतन चंद व एएसआई यशपाल के रूप में हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान कोताही बरतने पर की गई है. दोनों एएसआई को सस्पेंड सहित लाइन हाजिर के आदेश जारी किए गए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या रहेंगे आज पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए यहां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.