ऊना: रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी व महंगाई पर युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहे.
युवा कांग्रेस ने एसडीएम तारुल रवीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. रैली की अगुवाई करते हुए युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अनुज धीमान ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से महंगाई चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि एक साल में रसोई गैस की कीमतों में 110 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी से आम लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगड़ा प्रवास का आखिरी दिन, ये रहेगा शेड्यूल