ऊना: पुलिस थाना गगरेट (Police Station Gagret) के तहत पड़ते एक गांव की महिला ने एक स्थानीय निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था और मामला अदालत में था. इसी दौरान महिला के संपर्क में एक स्थानीय व्यक्ति आया और उसने उसी के गांव में एक निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर से उस महिला की मुलाकात करवाई. आरोपी ने पीड़ित महिला को बताया कि, 'उसकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और वो उसके साथ शादी कर ले, ताकि दोनों की जिंदगी बन जाए. बार-बार महिला को आग्रह करने पर महिला भी शादी के लिए राजी हो गई, क्योंकि आरोपित डॉक्टर ने वायदा किया था कि वो उसके पति से उसका तलाक करवा देगा.'
महिला ने अपनी जमीन, गहने व अपनी अन्य संपत्ति बेच कर पैसे उस डॉक्टर को दे दिए, क्योंकि उसने उस महिला से वादा किया था कि वो उसे एक मकान बनाकर देगा. वर्ष 2018 में दोनों आरोपी महिला को ऊना अदालत तक ले गए और शादी के कागजात तैयार करवा कर और फोटो आदि खिंचवा कर महिला को शादी का विश्वास दिला दिया. महिला का आरोप है कि आरोपी व्यक्ति स्थानीय चल अचल संपत्ति बेचने का दबाव बनाता रहा और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी अपने साथ दो-तीन लोगों को लेकर आया और उसके साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी, जिसपर उसने अपनी जान मोटरसाइकिल के साइलेंसर से उसके सिर पर प्रहार करके अपनी बचाई. महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि आरोपी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश के साथ तीन वर्षों तक उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी संपत्ति भी बेच दी. महिला ने आरोपी पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है. एसपी ऊना अर्जित सेन (SP Una Arjit Sen) ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ SFI का महाविद्यालयों में सत्याग्रह प्रदर्शन, दिया ये अल्टीमेटम...
ये भी पढ़ें: सोलन जिला परिषद बैठक : वार्ड नंबर 6 के सदस्य राजेंद्र सिंह ने अधिकारियों के कामकाज पर उठाया सवाल, जानिए फिर क्या हुआ