ऊनाः जिला ऊना व संतोषगढ़ नगर परिषद राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेशानुसार एक जनवरी से वेस्ट सिंगल यूज पॉलीथीन और प्लास्टिक को 75 रुपये किलो के हिसाब खरीदेगा. इसके लिये नगर परिषद ऊना और संतोषगढ़ की नगर परिषद ने घरों से कूड़ा कर्कट एकत्रित करने की पहल शुरू कर दी है.
हालांकि नगर परिषद संतोषगढ़ की ओर से पहले ही दुकानों और घरों से सूखा व गीला कूड़ा कर्कट एकत्रित किया जा रहा है. जल्द ही ऊना में इस मुहिम को छेड़ा जाएगा. इस पहल के तहत नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार ने लोगों से सिंगल यूज पोलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग न करने और न जलाने की अपील की है.
वहीं, राजेंद्र कुमार ने बताया कि नगर परिषद् ऊना के द्वारा स्थानीय निवास (घर) वेस्ट कोलेक्टर, कूड़ा उठाने वालों से सिंगल यूज पोलिथीन और प्लास्टिक को 75 रुपये किलो के हिसाब से खरीदने के लिए कलैक्शन सेंटर खोल दिया गया है. इससे खुले में फेंके गए सिंगल यूज प्लास्टिक से निजात मिलेगी और साथ ही पर्यवरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा.
ये भी पढ़ें- देश भर में सबसे हरा-भरा होगा हिमाचल का एम्स अस्पताल, इस महीने से शुरू होगी OPD