ETV Bharat / city

लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन पर ऊना प्रशासन सख्त, 30 दुकानदारों को किया तलब

कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर ऊना जिला प्रशासन ने करीब 30 दुकानदारों को नगर निगम के कार्यालय में गुरुवार को तलब किया और सभी को नियम न मानने को लेकर लताड़ भी लगाई गई.

una shopkeeper violate lockdown
नियमों की अवहेलना पर दुकानदार तलब
author img

By

Published : May 7, 2020, 5:11 PM IST

Updated : May 7, 2020, 6:33 PM IST

ऊनाः कोविड-19 की रोकथाम को लेकर लगाए कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर ऊना जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. दुकानों में मास्क, गलब्ज न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

सभी दुकानदारों को नगर निगम के कार्यालय में तलब किया गया और सभी को नियम न मानने को लेकर लताड़ भी लगाई गई. दुकानदारों द्वारा माफी मांगने और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद निगम द्वारा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर फिर से नियमों की अवेहलना हुई तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो.

ऊना के तहसीलदार विजय राय ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि दुकान पर मास्क लगाकर रखें. उन्होंने दुकानदारों को दस्ताने पहनकर सामान बिक्री करने की हिदायत दी. साथ ही दुकान पर सेनिटाइजर और हैंड वॉश की व्यवस्था करने को भी कहा.

गौरतलब है कि इससे पहले डीसी ऊना संदीप कुमार ने अपने औचक निरीक्षण में जिला भर में सोशल डिस्टेंसिंग न रखने व चेहरे पर मास्क न लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. डीसी ऊना ने 14 के करीब दुकानों को सील करने के आदेश भी दिए थे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में एक-दूजे के हुए सोमनाथ और आरती, 4 बारातियों संग पहुंचे दुल्हे राजा

ऊनाः कोविड-19 की रोकथाम को लेकर लगाए कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर ऊना जिला प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. दुकानों में मास्क, गलब्ज न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

सभी दुकानदारों को नगर निगम के कार्यालय में तलब किया गया और सभी को नियम न मानने को लेकर लताड़ भी लगाई गई. दुकानदारों द्वारा माफी मांगने और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद निगम द्वारा उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है कि अगर फिर से नियमों की अवेहलना हुई तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो.

ऊना के तहसीलदार विजय राय ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि दुकान पर मास्क लगाकर रखें. उन्होंने दुकानदारों को दस्ताने पहनकर सामान बिक्री करने की हिदायत दी. साथ ही दुकान पर सेनिटाइजर और हैंड वॉश की व्यवस्था करने को भी कहा.

गौरतलब है कि इससे पहले डीसी ऊना संदीप कुमार ने अपने औचक निरीक्षण में जिला भर में सोशल डिस्टेंसिंग न रखने व चेहरे पर मास्क न लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की. डीसी ऊना ने 14 के करीब दुकानों को सील करने के आदेश भी दिए थे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में एक-दूजे के हुए सोमनाथ और आरती, 4 बारातियों संग पहुंचे दुल्हे राजा

Last Updated : May 7, 2020, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.