ऊनाः कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को अब ट्रेन के माध्यम से हिमाचल लाया जाएगा, जो कि ऊना रेलवे स्टेशन पर आकर रूकेगी. विशेष ट्रेन से आने वाले यात्रियों को लेकर ऊना प्रशासन ने मंगलवार को ड्राई रन आयोजित किया.
ड्राई रन के दौरान वहां पर बसों को खड़ा किया गया है और यात्रियों को सेनिटाइज कराने से लेकर उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग, भोजन व पानी प्रदान करने की व्यवस्था को जांचा गया. इस दौरान उपायुक्त ऊना संदीप कुमार, एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन, एडीसी अरिंदम चौधरी, एएसपी विनोद धीमान सहित सभी एसडीएम और डीएसपी सहित ड्यूटी पर तैनात रहने वाले सभी अधिकारी उपस्थित रहे.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को आने वाले यात्रियों को लगभग 40 बसों के माध्यम से उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन 3000 व्यक्तियों को जिला में संस्थागत क्वारंटाइन करने की व्यवस्था तुरंत करने में सक्षम है.
वापसी में नहीं जाएगा कोई यात्री
डीसी ने साफ किया कि ट्रेन जब वापस जाएगी, तो किसी को भी उसमें बैठने की अनुमति नहीं होगी. बुधवार को आने वाली ट्रेन खाली वापस जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन के माध्यम से अब लगातार प्रदेशवासियों को वापस लाया जा रहा है.
13 मई को गोवा से, 15 मुंबई से, 17 मई को पुणे से और 19 मई को ठाणे से ट्रेनें चलेंगी, जो ऊना तक यात्रियों को पहुंचाएगी. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में प्रदेशवासियों ने पंजीकरण कराया है और जो लोग अभी भी आने के इच्छुक हैं, वह covid19epass.hp.gov.in लिंक पर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ई-पास ही रेल टिकट के तौर पर मान्य होगा और प्रदेश सरकार इसका खर्च वहन कर रही है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में शिक्षा की बढ़ेगी गुणवत्ता, HRD ने मंजूर किया 859 करोड़ का बजट