ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

जल शक्ति मंत्री (Jal Shakti Minister) महेंद्र सिंह की सिफारिश पर बिजली बोर्ड के कर्मी के तबादला आदेश को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. हिमाचल में प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी को एक लोक सभा सीट (Lok sabha seat) और तीन विधानसभा सीटों (Three assembly seats) पर शिकस्त मिली है. ऐसे में जयराम सरकार सत्ता का फाइनल (Satta ka final) जीतने के लिए कर्मचारी वोट बैंक (Employee vote bank in himachal) को साधने में जुट गई है. पढ़ें 9 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 9 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 9:28 PM IST

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की सिफारिश पर हुई ट्रांसफर हिमाचल हाई कोर्ट ने की रद्द

जल शक्ति मंत्री (Jal Shakti Minister) महेंद्र सिंह की सिफारिश पर बिजली बोर्ड के कर्मी के तबादला आदेश को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. याचिका में प्रार्थी ने आरोप लगाया था कि उसका तबादला बिना यात्रा भत्ता और जॉइनिंग टाइम के किया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि तबादला आदेश प्रार्थी के आग्रह पर किया गया है, जबकि उसने इस तरह का कोई भी आग्रह नहीं किया था.

उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात

हिमाचल में प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी को एक लोक सभा सीट (Lok sabha seat) और तीन विधानसभा सीटों (Three assembly seats) पर शिकस्त मिली है. ऐसे में जयराम सरकार सत्ता का फाइनल (Satta ka final) जीतने के लिए कर्मचारी वोट बैंक (Employee vote bank in himachal) को साधने में जुट गई है. छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल (small hill state himachal) की आर्थिक मुश्किलें पहाड़ जैसी बड़ी हैं. प्रति व्यक्ति आय के मामले में हिमाचल प्रदेश बेशक देश के प्रथम पांच राज्यों में शामिल है, लेकिन यहां सरकार के खजाने की हालत खस्ता है. पहले से ही 60 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबी भाजपा सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपए का लोन (2 thousand crore loan) लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

JAN MANCH PROGRAM: 10 जिलों में रविवार को होगा आयोजन, जानिए किन दो जिलों में नहीं कार्यक्रम

रविवार (Sunday) को हिमाचल(Himachal) के दस जिलों में जनमंच कार्यक्रम होगा. इस कारण शनिवार को सचिवालय (Secretariat) में मंत्री नजर नहीं रहे. वहीं, इस बार किन्नौर और लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में जनमंच नहीं होगा. कोरोना के चलते जनमंच कार्यक्रम नहीं हो रहे थे,लेकिन अब इसकी शुरुआत वापस हो रही है.

ELECTION COMMISSION WORKSHOP: बूथ लेवल अधिकारियों और SUPERVISORS को दी गई जानकारियां

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासू (Chief Electoral Officer C Paulrasu )ने शनिवार को उपायुक्त परिसर के बचत भवन(Bachat Bhavan) में 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की बूथ लेवल (booth level)अधिकारियों/सुपरवाईजरों की एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने इस दौरान नवीनतम जानकारियों से अवगत कराया.

सीएम साहब! 'हमने कोरोना में दी सेवाएं, लेकिन अब कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता'

कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में आउटसोर्सिंग स्टाफ (outsourcing staff) के तौर पर ड्यूटी देने वाली स्टाफ नर्सों (Staff Nurses) को कंपनी बाहर का रास्ता दिखा रही है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौर में उन्होंने बखूबी अपनी सेवाएं दी हैं लेकिन उन्हें बाहर निकालकर सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है.

शिलाई में तेंदुए ने मचाया आतंक, आधा दर्जन बकरियों को बनाया निवाला

सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह (Gram Panchayat Kyari Gundah) में तेंदुए (leopard) ने करीब 5 बकरियों और एक भेड़ को अपना शिकार बना लिया. दरअसल सोहन सिंह नाम का व्यक्ति बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले गया था इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए (leopard) ने मवेशियों पर अचानक हमला कर दिया.

JAPAN के JICA PROJECT से होगा सपना साकार, किसानों की आय होगी दोगुनी

कृषि कानून (agricultural law) वापस लेने के बाद किसानों के मसले फिर से चर्चा के केंद्र में हैं. छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल(Himachal) की 90 फीसदी करीब आबादी कृषि कार्यों से जुड़ी है.बागवानों की आय को दोगुना करने के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं. जापान सरकार(japan government) के सहयोग से जाइका प्रोजेक्ट चल रहा है.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के अनुसार भारत और जापान दोनों ने खाद्यान्न के थोक उत्पादन के बजाय सतत उत्पादन की प्रणाली विकसित की है.

सहकारिता से प्रदेश को समृद्धि पहुंचेगी और यह हमारा विश्वास है: एडीसी कुल्लू

सहकारिता से प्रदेश को समृद्धि पहुंचेगी और यह हमारा विश्वास है. जिस तरह से सरकार ने खास कर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा (Promotion of cooperative movement) देने की बात कही हैं उससे स्पष्ट हैं कि प्रदेश सहकारिता से समृद्ध होगा. यह बात एडीसी कुल्लू शिवम प्रताप सिंह (ADC Kullu Shivam Pratap Singh) ने सरवरी के सहकार भवन में जिला स्तरीय सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम (District Level Cooperative Week Program) के आयोजन के उपरांत कही.

सिरमौर पुलिस ने बरामद की 1 किलो 587 ग्राम चरस, शिमला का रहने वाला है आरोपी

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर चरस की खेप बरामद (consignment of charas) की है. एसआईयू टीम ने सूचना के आधार पर हरिपुरधार सड़क पर नौहराधार की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका. इस बीच व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 587 ग्राम चरस (charas) बरामद की. 40 वर्षीय आरोपी जिला शिमला की कुपवी तहसील के जुईनल गांव का रहने वाला है.

अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, बरतें पूरी सावधानी: डॉ. विमल भारती

आईजीएमसी में मेडिसन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती (Dr. Vimal Bharti) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है कमजोर हो गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोग कोरोना नियमों का पालन करना छोड़ दें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) हवा में है और यह कब तक रहेगा इस बारे में नहीं बताया जा सकता. हमें कोरोना नियमों का पालन अभी भी वैसे ही करना है जैसे पहले कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: सीएम साहब! 'हमने कोरोना में दी सेवाएं, लेकिन अब कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता'

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की सिफारिश पर हुई ट्रांसफर हिमाचल हाई कोर्ट ने की रद्द

जल शक्ति मंत्री (Jal Shakti Minister) महेंद्र सिंह की सिफारिश पर बिजली बोर्ड के कर्मी के तबादला आदेश को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. याचिका में प्रार्थी ने आरोप लगाया था कि उसका तबादला बिना यात्रा भत्ता और जॉइनिंग टाइम के किया गया है जिससे यह प्रतीत होता है कि तबादला आदेश प्रार्थी के आग्रह पर किया गया है, जबकि उसने इस तरह का कोई भी आग्रह नहीं किया था.

उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात

हिमाचल में प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी को एक लोक सभा सीट (Lok sabha seat) और तीन विधानसभा सीटों (Three assembly seats) पर शिकस्त मिली है. ऐसे में जयराम सरकार सत्ता का फाइनल (Satta ka final) जीतने के लिए कर्मचारी वोट बैंक (Employee vote bank in himachal) को साधने में जुट गई है. छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल (small hill state himachal) की आर्थिक मुश्किलें पहाड़ जैसी बड़ी हैं. प्रति व्यक्ति आय के मामले में हिमाचल प्रदेश बेशक देश के प्रथम पांच राज्यों में शामिल है, लेकिन यहां सरकार के खजाने की हालत खस्ता है. पहले से ही 60 हजार करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबी भाजपा सरकार ने 2 हजार करोड़ रुपए का लोन (2 thousand crore loan) लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

JAN MANCH PROGRAM: 10 जिलों में रविवार को होगा आयोजन, जानिए किन दो जिलों में नहीं कार्यक्रम

रविवार (Sunday) को हिमाचल(Himachal) के दस जिलों में जनमंच कार्यक्रम होगा. इस कारण शनिवार को सचिवालय (Secretariat) में मंत्री नजर नहीं रहे. वहीं, इस बार किन्नौर और लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में जनमंच नहीं होगा. कोरोना के चलते जनमंच कार्यक्रम नहीं हो रहे थे,लेकिन अब इसकी शुरुआत वापस हो रही है.

ELECTION COMMISSION WORKSHOP: बूथ लेवल अधिकारियों और SUPERVISORS को दी गई जानकारियां

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासू (Chief Electoral Officer C Paulrasu )ने शनिवार को उपायुक्त परिसर के बचत भवन(Bachat Bhavan) में 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की बूथ लेवल (booth level)अधिकारियों/सुपरवाईजरों की एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने इस दौरान नवीनतम जानकारियों से अवगत कराया.

सीएम साहब! 'हमने कोरोना में दी सेवाएं, लेकिन अब कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता'

कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) में आउटसोर्सिंग स्टाफ (outsourcing staff) के तौर पर ड्यूटी देने वाली स्टाफ नर्सों (Staff Nurses) को कंपनी बाहर का रास्ता दिखा रही है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि कोरोना महामारी (corona pandemic) के दौर में उन्होंने बखूबी अपनी सेवाएं दी हैं लेकिन उन्हें बाहर निकालकर सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है.

शिलाई में तेंदुए ने मचाया आतंक, आधा दर्जन बकरियों को बनाया निवाला

सिरमौर जिले की ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह (Gram Panchayat Kyari Gundah) में तेंदुए (leopard) ने करीब 5 बकरियों और एक भेड़ को अपना शिकार बना लिया. दरअसल सोहन सिंह नाम का व्यक्ति बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले गया था इसी दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए (leopard) ने मवेशियों पर अचानक हमला कर दिया.

JAPAN के JICA PROJECT से होगा सपना साकार, किसानों की आय होगी दोगुनी

कृषि कानून (agricultural law) वापस लेने के बाद किसानों के मसले फिर से चर्चा के केंद्र में हैं. छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल(Himachal) की 90 फीसदी करीब आबादी कृषि कार्यों से जुड़ी है.बागवानों की आय को दोगुना करने के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं. जापान सरकार(japan government) के सहयोग से जाइका प्रोजेक्ट चल रहा है.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) के अनुसार भारत और जापान दोनों ने खाद्यान्न के थोक उत्पादन के बजाय सतत उत्पादन की प्रणाली विकसित की है.

सहकारिता से प्रदेश को समृद्धि पहुंचेगी और यह हमारा विश्वास है: एडीसी कुल्लू

सहकारिता से प्रदेश को समृद्धि पहुंचेगी और यह हमारा विश्वास है. जिस तरह से सरकार ने खास कर मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा (Promotion of cooperative movement) देने की बात कही हैं उससे स्पष्ट हैं कि प्रदेश सहकारिता से समृद्ध होगा. यह बात एडीसी कुल्लू शिवम प्रताप सिंह (ADC Kullu Shivam Pratap Singh) ने सरवरी के सहकार भवन में जिला स्तरीय सहकारिता सप्ताह कार्यक्रम (District Level Cooperative Week Program) के आयोजन के उपरांत कही.

सिरमौर पुलिस ने बरामद की 1 किलो 587 ग्राम चरस, शिमला का रहने वाला है आरोपी

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने एक बार फिर चरस की खेप बरामद (consignment of charas) की है. एसआईयू टीम ने सूचना के आधार पर हरिपुरधार सड़क पर नौहराधार की तरफ से पैदल आ रहे एक व्यक्ति को तलाशी के लिए रोका. इस बीच व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 587 ग्राम चरस (charas) बरामद की. 40 वर्षीय आरोपी जिला शिमला की कुपवी तहसील के जुईनल गांव का रहने वाला है.

अभी खत्म नहीं हुआ है कोरोना, बरतें पूरी सावधानी: डॉ. विमल भारती

आईजीएमसी में मेडिसन विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. विमल भारती (Dr. Vimal Bharti) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है कमजोर हो गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोग कोरोना नियमों का पालन करना छोड़ दें. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) हवा में है और यह कब तक रहेगा इस बारे में नहीं बताया जा सकता. हमें कोरोना नियमों का पालन अभी भी वैसे ही करना है जैसे पहले कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: सीएम साहब! 'हमने कोरोना में दी सेवाएं, लेकिन अब कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता'

Last Updated : Nov 20, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.