ETV Bharat / city

'5 साल में फर्जीवाड़े ही कर पाई जयराम सरकार', पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें - PM Modi rally in Chamba

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर हमला साधा है. MLA Vikramaditya Singh in Solan: वीरवार को सभी कांग्रेस के बड़े नेता सोलन पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भी सोलन पहुंचे. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:00 PM IST

हार से डर गई है भारतीय जनता पार्टी, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे: प्रतिभा सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर हमला साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार से डर गई है, इसलिए (Pratibha Singh on PM Modi tour) हर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे करा रही है.

5 साल में फर्जीवाड़े ही कर पाई जयराम सरकार, चुनावों में प्रदेश का हर वर्ग वोट से देगा जवाब: विक्रमादित्य सिंह

MLA Vikramaditya Singh in Solan: वीरवार को सभी कांग्रेस के बड़े नेता सोलन पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भी सोलन पहुंचे. शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 5 सालों से भाजपा की जयराम सरकार सिर्फ फर्जीवाड़ों के ऊपर ही चल रही है, किसी भी भर्ती की बात हो हर भर्तियों में जयराम सरकार ने घोटाले ही किए हैं.

चंबा के चौगान में भीड़ देख अचंभे में आए पीएम मोदी, रैली को बताया शानदार, जानदार और विशाल

चंबा शहर के चौगान मैदान (Chaugan of Chamba) में जुटी भीड़ देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी अचंभे में आ गए. भाजपा ने चंबा रैली में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा (PM Modi rally in Chamba) था. चौगान मैदान को पूरा भरा हुआ देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये रैली पूरे राज्य की है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की रैली में भी इतने लोग नहीं जुटते, जितने इस रैली में जुटे हैं. पढे़ं पूरी खबर..

सुहागिनों ने रचाई OPS के नाम की मेहंदी, करवा चौथ पर We Want OPS, NPS Go Back के नारे बुलंद

हिमाचल के सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. आने वाले दिनों में चुनाव की घोषणा होने वाली है और विपक्षी दल इसे चुनावी मुद्दा बना चुके हैं. कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन लागू की जाएगी. इस बीच करवा चौथ के मौके पर सुहागिनों ने भी ओपीएस के नाम की मेहंदी रचाकर, ओपीएस का समर्थन किया है. (Mehndi in support of OPS) (OPS demand on Karva Chauth) (Woman Demands OPS on Karva Chauth) (Women Demands OPS on Karva Chauth).

ऊना से डबल इंजन सरकार की जरूरत बता गए मोदी, जनता से रिवाज बदलने का लिया वादा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले ऊना दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की कई सौगातें दी हैं. इस दौरान ऊना में जनसबा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार की जरूरत पर भी जोर दिया. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता ने पुराना रिवाज बदलने की (PM on BJP Mission Repeat in Himachal) ठानी है. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को आएंगे धर्मशाला, प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को साधने की होगी कोशिश

13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का ऊना और चंबा का कार्यक्रम है. उसी के साथ ही 16 अक्टूबर को धर्मशाला में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो (PM Modi Visit Dharamshala) पीएम के धर्मशाला दौरे के मद्देनजर एसपीजी की एक टीम भी धर्मशाला के लिए रवाना कर दी गई है. लेकिन कार्यक्रम क्या होगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पढ़ें पूरी खबर...

PM मोदी बोले- होर भई ऊन्ने आलेयो, किंवे हाल-चाल तुहाड़ा-ठीक-ठाक हो, गन्ने और घंडियाली का स्वाद भी किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दूसरे घर यानी हिमाचल के दौरे पर हैं. लोगों के साथ खुद को कनेक्ट कैसे करना है, ये बात प्रधानमंत्री बखूबी जानते हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, वहां स्थानीय बोली में भाषण की शुरुआत करते हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने ऊना दौरे में जैसे ही स्थानीय बोली में अपने भाषण की शुरुआत की, इंदिरा गांधी स्टेडियम में तालियां गूंज उठी. पीएम ने ऊना की बोली में कहा-होर भई ऊन्ने आलेयो, किंवे हाल-चाल तुहाड़ा-ठीक-ठाक हो. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल और खासकर ऊना के साथ अपने लगाव को याद किया.

Una-Delhi Vande Bharat: पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बुकिंग शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. जिसके लिए यात्री कर से ही बुकिंग करवा सकते (Vande Bharat Express in Himachal) हैं.

चंबा में पीएम मोदी की रैली, राजा साहिल वर्मन ने अपनी बेटी के नाम पर किया था शहर का नामकरण

पीएम नरेंद्र मोदी आज चंबा के चौगान मैदान से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इतिहास कितना पुराना है. चंबा को राजा साहिल वर्मन ने 920 ई. पूर्व में बसाया (Chamba Chaugan Ground history ) था.

आज चंबा के प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी के मदरे का स्वाद ले सकते हैं PM Modi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर (PM Modi Himachal Rally) रहेंगे. इस दौरान वे ऊना और चंबा में रहेंगे. वहीं, चंबा में उनका पौने दो घंटे का कार्यक्रम (PM Modi Chamba Visit) है. जहां पीएम चंबा के प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी के मदरे का स्वाद चख सकते (PM Modi eat Chamba dish) हैं.

हार से डर गई है भारतीय जनता पार्टी, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे: प्रतिभा सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर हमला साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार से डर गई है, इसलिए (Pratibha Singh on PM Modi tour) हर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे करा रही है.

5 साल में फर्जीवाड़े ही कर पाई जयराम सरकार, चुनावों में प्रदेश का हर वर्ग वोट से देगा जवाब: विक्रमादित्य सिंह

MLA Vikramaditya Singh in Solan: वीरवार को सभी कांग्रेस के बड़े नेता सोलन पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह भी सोलन पहुंचे. शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 5 सालों से भाजपा की जयराम सरकार सिर्फ फर्जीवाड़ों के ऊपर ही चल रही है, किसी भी भर्ती की बात हो हर भर्तियों में जयराम सरकार ने घोटाले ही किए हैं.

चंबा के चौगान में भीड़ देख अचंभे में आए पीएम मोदी, रैली को बताया शानदार, जानदार और विशाल

चंबा शहर के चौगान मैदान (Chaugan of Chamba) में जुटी भीड़ देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी अचंभे में आ गए. भाजपा ने चंबा रैली में एक लाख की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा (PM Modi rally in Chamba) था. चौगान मैदान को पूरा भरा हुआ देखकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये रैली पूरे राज्य की है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की रैली में भी इतने लोग नहीं जुटते, जितने इस रैली में जुटे हैं. पढे़ं पूरी खबर..

सुहागिनों ने रचाई OPS के नाम की मेहंदी, करवा चौथ पर We Want OPS, NPS Go Back के नारे बुलंद

हिमाचल के सरकारी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं. आने वाले दिनों में चुनाव की घोषणा होने वाली है और विपक्षी दल इसे चुनावी मुद्दा बना चुके हैं. कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन लागू की जाएगी. इस बीच करवा चौथ के मौके पर सुहागिनों ने भी ओपीएस के नाम की मेहंदी रचाकर, ओपीएस का समर्थन किया है. (Mehndi in support of OPS) (OPS demand on Karva Chauth) (Woman Demands OPS on Karva Chauth) (Women Demands OPS on Karva Chauth).

ऊना से डबल इंजन सरकार की जरूरत बता गए मोदी, जनता से रिवाज बदलने का लिया वादा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले ऊना दौरे पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की कई सौगातें दी हैं. इस दौरान ऊना में जनसबा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार की जरूरत पर भी जोर दिया. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता ने पुराना रिवाज बदलने की (PM on BJP Mission Repeat in Himachal) ठानी है. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम नरेंद्र मोदी 16 अक्टूबर को आएंगे धर्मशाला, प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को साधने की होगी कोशिश

13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी का ऊना और चंबा का कार्यक्रम है. उसी के साथ ही 16 अक्टूबर को धर्मशाला में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित कर दिया गया है. सूत्रों की मानें तो (PM Modi Visit Dharamshala) पीएम के धर्मशाला दौरे के मद्देनजर एसपीजी की एक टीम भी धर्मशाला के लिए रवाना कर दी गई है. लेकिन कार्यक्रम क्या होगा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पढ़ें पूरी खबर...

PM मोदी बोले- होर भई ऊन्ने आलेयो, किंवे हाल-चाल तुहाड़ा-ठीक-ठाक हो, गन्ने और घंडियाली का स्वाद भी किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दूसरे घर यानी हिमाचल के दौरे पर हैं. लोगों के साथ खुद को कनेक्ट कैसे करना है, ये बात प्रधानमंत्री बखूबी जानते हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, वहां स्थानीय बोली में भाषण की शुरुआत करते हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने ऊना दौरे में जैसे ही स्थानीय बोली में अपने भाषण की शुरुआत की, इंदिरा गांधी स्टेडियम में तालियां गूंज उठी. पीएम ने ऊना की बोली में कहा-होर भई ऊन्ने आलेयो, किंवे हाल-चाल तुहाड़ा-ठीक-ठाक हो. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल और खासकर ऊना के साथ अपने लगाव को याद किया.

Una-Delhi Vande Bharat: पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बुकिंग शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हिमाचल के ऊना जिले से हरी झंडी दिखा दी (Modi inaugurate una delhi vande bharat train) है. जिसके लिए यात्री कर से ही बुकिंग करवा सकते (Vande Bharat Express in Himachal) हैं.

चंबा में पीएम मोदी की रैली, राजा साहिल वर्मन ने अपनी बेटी के नाम पर किया था शहर का नामकरण

पीएम नरेंद्र मोदी आज चंबा के चौगान मैदान से चुनावी बिगुल फूंकेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका इतिहास कितना पुराना है. चंबा को राजा साहिल वर्मन ने 920 ई. पूर्व में बसाया (Chamba Chaugan Ground history ) था.

आज चंबा के प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी के मदरे का स्वाद ले सकते हैं PM Modi

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर (PM Modi Himachal Rally) रहेंगे. इस दौरान वे ऊना और चंबा में रहेंगे. वहीं, चंबा में उनका पौने दो घंटे का कार्यक्रम (PM Modi Chamba Visit) है. जहां पीएम चंबा के प्रसिद्ध व्यंजन राजमा और गुच्छी के मदरे का स्वाद चख सकते (PM Modi eat Chamba dish) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.