ऊनाः जिला के गांव बसोली में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित चारदीवारी और साढ़े चार लाख रुपये की राशि से स्थापित नलकूप का राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना में लोकार्पण किया.
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सत्ती ने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में सरकार की ओर से ऊना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासकार्यों पर करोड़ों रुपये की धनराशि राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि डेढ़ करोड़ की राशि से बसोली खड्ड का चैनलाइजेशन किया गया, जिससे भूमि कटाव रुकने के साथ-साथ क्षेत्र की भूमि भी रिकवर हुई.
मुख्यमंत्री के प्रथम प्रवास के दौरान ही इस माध्यमिक विद्यालय को स्तरोन्नत करके सीधा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और साइंस ब्लॉक का भी निर्माण किया गया. इसके अलावा क्षेत्र की सड़कों की स्थिति को सुधारा गया. नाले गांव को जाने वाली सड़क को पक्का और रक्कड़-बसोली की टायरिंग की गई. सिंचाई के लिए रिग स्थापित की गई.
उन्होंने बताया कि चैक डैम के निर्माण के लिए नाले गांव में सर्वेक्षण किया गया है और शीघ्र ही इसकी डीपीआर तैयार करके धनराशि स्वीकृत करवा दी जाएगी. जबकि जायका परियोजना के तहत करोड़ों रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च करके लोगों को राहत प्रदान की गई.
वार्ड नम्बर 5 व 7 में विद्युत समस्या का निदान किया गया. मलाहत गांव में निर्मित हो रहे पीजीआई सैटेलाइट केंद्र से इलाके के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज की सुवधिा घर-द्वार पर मिल सकेगी.
स्कूल मैदान के सुधार के लिए व्यय आकलन तैयार करने के निर्देश दिये और समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने बडैहर गांव में पांच लाख रुपये की लागत से निर्मित युवा क्लब कक्ष और आंगनबाड़ी कक्ष के भवन का लोकार्पण किया.
इससे पहले बीजेपी नेता मदन धीमान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. साथ ही क्षेत्र को करोड़ों रुपये से विकासात्मक परियोजनाएं देने के लिए धन्यवाद किया. इस मौके पर सतपाल सत्ती ने प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही अन्य जनहित योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.