ETV Bharat / city

ऊना : सैनिक की पत्नी और मां को लाठी से पीटने वाले पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज - गगरेट में एक सैनिक की पत्नी और मां से मारपीट

ऊना जिले के गगरेट में एक सैनिक की पत्नी और मां से मारपीट का मामला (Soldier wife and mother assaulted in Una) सामने आया है. पीड़ित महिला ने आरोपी पर अश्लील हरकतें करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि ऊना में सास और बहू से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 323 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Soldier wife and mother assaulted in Una FIR registered
ऊना में सैनिक की पत्नी और मां से मारपीट
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:42 PM IST

ऊना: गगरेट उपमंडल में एक सैनिक की पत्नी और मां से मारपीट का मामला (Soldier wife and mother assaulted in Una) सामने आया है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक दो महिलाओं को पड़ोसी ने लाठी से मार मारकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित महिला ने आरोपी पर अश्लील हरकतें करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि महिला का पति बीएसएफ में कार्यरत है.

पीड़िता के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 5 बजे जब पूरा परिवार सो रहा था तो घर के बाहर से किसी चीज पर लगातार वार करने की आवाजें आ रही थी. जब महिला ने घर के बाहर निकल कर देखा तो उन्हीं के पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति घर में लगे एसी पर लगातार लाठियां बरसा रहा था. महिला ने जब उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वो महिला के साथ बदतमीजी करने लगा. महिला का आरोप है कि उसने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी और विरोध करने पर उसने महिला पर हमला कर दिया.

इस बीच महिला की सास बीच बचाव के लिए आई तो आरोपी ने उसपर भी लाठियां भांजनी शुरू कर दी. महिला के मुताबिक आरोपी ने उसे और उसकी सास को लाठी से पीट-पीटकर लहूलुहान (Neighbour beats soldier wife and mother in Una) कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले भी उनके घर को नुकसान पहुंचा चुका है, जिसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन की थी लेकिन उस मामले में पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की थी.

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनके पति बीएसएफ में कार्यरत है और घर से दूर है. इन परिस्थितियों में घर में मौजूद बुजुर्ग सास-ससुर और 5 साल के बच्चे की जिम्मेदारी उसके कंधों पर ही है. महिला ने अपने परिवार को आरोपी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दी है. ऊना में सास और बहू से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 323 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. ऊना एसपी अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen thakur) ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम परिवार को BJP का समर्थन करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा

ऊना: गगरेट उपमंडल में एक सैनिक की पत्नी और मां से मारपीट का मामला (Soldier wife and mother assaulted in Una) सामने आया है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक दो महिलाओं को पड़ोसी ने लाठी से मार मारकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित महिला ने आरोपी पर अश्लील हरकतें करने और मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि महिला का पति बीएसएफ में कार्यरत है.

पीड़िता के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 5 बजे जब पूरा परिवार सो रहा था तो घर के बाहर से किसी चीज पर लगातार वार करने की आवाजें आ रही थी. जब महिला ने घर के बाहर निकल कर देखा तो उन्हीं के पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति घर में लगे एसी पर लगातार लाठियां बरसा रहा था. महिला ने जब उस व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वो महिला के साथ बदतमीजी करने लगा. महिला का आरोप है कि उसने अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी और विरोध करने पर उसने महिला पर हमला कर दिया.

इस बीच महिला की सास बीच बचाव के लिए आई तो आरोपी ने उसपर भी लाठियां भांजनी शुरू कर दी. महिला के मुताबिक आरोपी ने उसे और उसकी सास को लाठी से पीट-पीटकर लहूलुहान (Neighbour beats soldier wife and mother in Una) कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पहले भी उनके घर को नुकसान पहुंचा चुका है, जिसकी शिकायत उन्होंने ऑनलाइन की थी लेकिन उस मामले में पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की थी.

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनके पति बीएसएफ में कार्यरत है और घर से दूर है. इन परिस्थितियों में घर में मौजूद बुजुर्ग सास-ससुर और 5 साल के बच्चे की जिम्मेदारी उसके कंधों पर ही है. महिला ने अपने परिवार को आरोपी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दी है. ऊना में सास और बहू से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 323 के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. ऊना एसपी अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen thakur) ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: मुस्लिम परिवार को BJP का समर्थन करना पड़ा भारी, पड़ोसी ने लाठी-डंडों से पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.