ऊना: रातों-रात करोड़पति बनने के सपने तो हर कोई देखता है, लेकिन इस सपने का साकार होना हर किसी के हाथ में नहीं है और किसकी किस्मत कब कहां चमक जाए किसे पता. ऐसा ही कुछ हुआ है ऊना जिला के गांव चुरुडु में रहने वाले संजीव कुमार के साथ.
दरअसल संजीव की पंजाब स्टेट लॉटरी दिवाली बंपर में ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. संजीव कुमार पेंटर, प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और पिछले तीन सालों से लॉटरी डालकर अपनी किस्मत आजमा रहा था, लेकिन इस बार दिवाली बंपर ने संजीव की किस्मत बदल दी.
संजीव ने बताया कि वो पीजीआई चंडीगढ़ में अपने बेटे का चैकअप करवाकर वापिस आ रहा था, तभी नंगल पंजाब में बस अड्डे के पास उसने लॉटरी का स्टॉल देखा और ए और बी सीरीज की दो लॉटरी टिकट खरीद ली. इनमें से एक लॉटरी संजीव ने खुद चुनी, जबकि एक लॉटरी उसने अपने बेटे के हाथ से निकलवाई.
जो लॉटरी की टिकट संजीव के बेटे ने चुनी थी उसी टिकट पर इनाम निकला है. संजीव की माने तो वो इनामी राशि को अपने बच्चों के भविष्य और खुद का व्यवसाय करने पर खर्च करने की योजना बना रहा है. संजीव के घर पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है.