ऊना: प्रदेश की सबसे पुरानी नगर परिषद ऊना में लंबे समय के बाद स्थाई तौर पर ईओ की तैनाती हुई है. जिला के हरोली विधानसभा क्षेत्र के भदसाली गांव से संबंध रखने वाले संदीप कुमार ने गुरुवार को ईओ का कार्यभार संभाला. ऊना नगर परिषद में संदीप कुमार की पहली तैनाती है. 29 साल के संदीप कुमार ने हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय से फिजिक्स विषय में एमएससी की है.
शहर को साफ-सुथरा रखना होगी ईओ की प्राथमिकता
संदीप कुमार के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर है, जो कि इन दिनों घर पर ही रहते हैं और मां गृहिणी हैं. पदभार संभालने के बाद संदीप कुमार ने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य ऊना शहर को साफ-सुधरा रखना है और इसके लिए शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को जागरूक किया जाएगा, ताकि शहर में गंदगी न फैले.
टैक्स की रिकवरी पर होगा काम
संदीप कुमार ने बताया कि हाऊस टैक्स की रिकवरी पर काम किया जाएगा, ताकि हाऊस टैक्स ज्यादा से ज्यादा एकत्रित हो सके. साथ ही शहरी विभाग की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग के लिए भी काफी कार्य चल रहे हैं, जिसको जल्द से जल्द पूरा कर शहर में बेहतरीन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें: किसकी लापरवाही? बिलासपुर अस्पताल में कोरोना नियमों की सरेआम उड़ाई जा रही हैं धज्ज्यिां