ऊना: Prisoner escaped from Bangarh Jail: जिला मुख्यालय की बनगढ़ जेल (Bangarh Jail) से एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. कैदी नेपाली मूल का है, जिसकी पहचान ओम प्रकाश बहादुर के रूप में हुई है. जो एनडीपीएस मामले में बनगढ़ जेल में सजा काट रहा था. कैदी के भागने के बाद जेल प्रशासन व पुलिस के हाथ पांव फूल गए और कैदी की तलाश में जुट गई.
जानकारी के अनुसार रोज की तरह पांच कैदियों को जब जेल में काम के लिए खुला छोड़ा गया तो मौका देखकर तार के बीच में से एक कैदी फरार होकर साथ लगते जंगल की तरफ भाग गया. इस मामले की सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक निधि पटेल ने जेल का दौरा किया और इस पूरे प्रकरण पर विभागीय जांच बैठा दी है.
एसडीएम निधि पटेल (SDM Nidhi Patel) ने बात करते हुए बताया कि कैदी जेल से कैसे भागा और इसमें जेल प्रशासन के कौन लोग दोषी हैं. इसकी विभागीय जांच बैठा दी गई है. जिस स्थान से कैदी भागा है, वहां पर तारे कुछ दूरी पर हैं उन्हें भी संघन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सजा काट रहे कैदी की तलाश में जेल प्रशासन और मैहतपुर चौकी के पुलिस कर्मी तलाश में लगा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- टाइगर ऑफ वाटर के उत्पादन में देश का सिरमौर बनेगा हिमाचल, विलुप्त हो रही गोल्डन महाशीर को फिर मिलेगी पहचान