ETV Bharat / city

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ में किया 'संपर्क से समर्थन यात्रा' का आगाज, कही ये बात

हिमाचल की जयराम सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं. सरकार ने इन चार सालों में कितने विकासकार्य किए और सरकार की कितनी योजनाएं धरातल पर उतरी इन सबके बारे में जनता को अवगत करवाने के उद्देश्य से कुटलैहड़ भाजपा मंडल ने संपर्क से समर्थन यात्रा शुरू कर रही है. यात्रा का शुभारंभ कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर भ्यांबी में स्थित माता भीमा काली मंदिर (Sampark Se Samrthan Yatra in Kutlahar) से किया.

Sampark Se Samrthan Yatra in Kutlahar
हिमाचल भाजपा की जनसंपर्क यात्रा
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 4:38 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर ने भ्यांबी में स्थित माता भीमा काली मंदिर से माथा टेक एक महीने तक चलने वाले संपर्क से समर्थन यात्रा का आगाज किया. हालांकि इस दौरान भारी बारिश भी लगी रही, लेकिन कृषि मंत्री और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने इस मौसम में भी हर गांव तक पहुंचने की अपनी मुहिम को शुरू किया.

इस दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं. इन्ही उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उन्होंने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कुटलैहड़ भाजपा मंडल ने यह तय किया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन माता भीमा काली के मंदिर से जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. जिसके तहत (Sampark Se Samrthan Yatra in Kutlahar) भारी बारिश के बीच पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है.

कुटलैहड़ में 'संपर्क से समर्थन यात्रा' का आगाज

इस यात्रा के तहत प्रत्येक पंचायत में कौन-कौन से बड़े काम हुए और कहां लोगों को व्यक्तिगत रुप से लाभ पहुंचाने के लिए योजना को मूर्त रूप दिया गया, किसे किसान सम्मान मिला, किसे मकान मिला और किसे गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया. यह सभी चीजें ग्रामीण स्तर तक लोगों को बताई जाएंगी.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जयराम सरकार के 4 साल का कार्यकाल (4 years of Jairam govt) बेहतरीन रहा है. उन्होंने बताया कि जनसंपर्क यात्रा करीब एक माह तक चलेगी. इस यात्रा के (Himachal BJP jan sampark yatra) दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में नए कामों का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं, मुकम्मल हो चुकी विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: पीएम कृषि सिंचाई योजना: हिमाचल के किसानों की मेहनत को बूंद-बूंद सींचती योजना ने दी नई उम्मीद

ऊना: हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ के विधायक वीरेंद्र कंवर ने भ्यांबी में स्थित माता भीमा काली मंदिर से माथा टेक एक महीने तक चलने वाले संपर्क से समर्थन यात्रा का आगाज किया. हालांकि इस दौरान भारी बारिश भी लगी रही, लेकिन कृषि मंत्री और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने इस मौसम में भी हर गांव तक पहुंचने की अपनी मुहिम को शुरू किया.

इस दौरान कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं. इन्ही उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

उन्होंने बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कुटलैहड़ भाजपा मंडल ने यह तय किया है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन माता भीमा काली के मंदिर से जनसंपर्क यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. जिसके तहत (Sampark Se Samrthan Yatra in Kutlahar) भारी बारिश के बीच पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है.

कुटलैहड़ में 'संपर्क से समर्थन यात्रा' का आगाज

इस यात्रा के तहत प्रत्येक पंचायत में कौन-कौन से बड़े काम हुए और कहां लोगों को व्यक्तिगत रुप से लाभ पहुंचाने के लिए योजना को मूर्त रूप दिया गया, किसे किसान सम्मान मिला, किसे मकान मिला और किसे गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाया गया. यह सभी चीजें ग्रामीण स्तर तक लोगों को बताई जाएंगी.

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जयराम सरकार के 4 साल का कार्यकाल (4 years of Jairam govt) बेहतरीन रहा है. उन्होंने बताया कि जनसंपर्क यात्रा करीब एक माह तक चलेगी. इस यात्रा के (Himachal BJP jan sampark yatra) दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में नए कामों का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं, मुकम्मल हो चुकी विकास योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा.

ये भी पढे़ं: पीएम कृषि सिंचाई योजना: हिमाचल के किसानों की मेहनत को बूंद-बूंद सींचती योजना ने दी नई उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.