ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सोमवार देर शाम को ऊना अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट कांड के घटनास्थल (Una cracker factory blast) पर दौरा किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने अवैध उद्योग को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि यदि किसी उद्योग में वैध तरीके से किसी को नौकरी चाहिए, तो यहां के नेताओं के फोन के बिना किसी को रोजगार नहीं मिलता. जबकि, दूसरी तरफ ऐसे अवैध उद्योगों में कामगारों को अवैध तरीके से रखकर गलत काम भी करवाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच अवश्य चल रही है, लेकिन जांच इस मामले की भी होनी चाहिए कि उद्योग यहां पर आया कैसे?
नेता प्रतिपक्ष ने (Mukesh Agnihotri on UNA blast case) कहा कि भले ही मरने वाले लोग इस विधानसभा क्षेत्र के निवासी नहीं थे, लेकिन वह हिंदुस्तान के नागरिक थे. उन्होंने कहा कि इसमें प्रशासन और सरकार के साथ-साथ संबंधित हर विभाग की जिम्मेदारी है कि यह उद्योग कैसे यहां पर स्थापित हुआ. इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब उद्योग खोलने के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई, तो यूनियन से माल ढुलाई के लिए ट्रक कैसे आ रहे थे और उद्योग का सेल टैक्स कैसे काटा जा रहा था. उन्होंने कहा कि उद्योग प्रबंधन ने खिलौनों के नाम पर बारूद की बिलिंग की, लेकिन वह भी एक बड़ा अपराध था. उसे क्रॉस चैक क्यों नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: खनेरी अस्पताल पहुंचे हिमकोफेड के चेयरमैन कौल सिंह नेगी, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन