ऊनाः जिला ऊना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के इंतजार अब खत्म हो गया है. मंगलवार से ऊना से दिल्ली के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस को शुरू किया जा रहा है. इसकी पुष्टि ऊना रेलवे स्टेशन मास्टर रोहित झा ने की है. कोरोना के कारण ऊना से चलने वाले सभी रेलगाड़ियां कई महीनों तक बंद रहीं.
इनमें से ऊना जनशताब्दी एक्सप्रैस 2 जून को 71 दिनों के बाद रेल यात्रियों के लिए शुरू की गई थी. तब से यही ट्रेन ऊना से दिल्ली के लिए रवाना होती थी और दिल्ली से ऊना के लिए चलती थी. इसके बाद यह ट्रेन भी 26 सिंतबर तक ही चली और उसके बाद पंजाब में किसान आंदोलनों के कारण इस ट्रेन को लगातार रद्द किया जाता रहा.
त्यौहारों के सीजन में लोगों को इस ट्रेन के चलने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी यह उम्मीद भी पूरी नहीं हो पाई. इसके बाद भी कभी एक दिन तो कभी 2 दिन तो कभी 4 दिन के लिए यह ट्रेन रद्द होती रही. अब यह ट्रेन यहां से नियमित तौर पर दिल्ली से ऊना आएगी और ऊना से दिल्ली के लिए जाएगी.
वहीं, लंबे समय से ऊना से ट्रेन न चलने के कारण यात्रियों परेशानिया झेलनी पड़ रही थी. यह ट्रेन दिल्ली से अंबाला तक और अंबाला से दिल्ली के बीच ही चलती थी. ऐसे में यदि किसी यात्री ने इस ट्रेन की टिकट ली हो तो उसे इस रेल के जरिए यात्रा करने के लिए या तो अंबाला पहुंचना पड़ता था या फिर अन्य वाहनों के जरिए जाना पड़ता था. अब इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
ऊना रेलवे स्टेशन मास्टर रोहित झा ने कहा कि ऊना जनशताब्दी एक्सप्रैस 24 नवंबर से ऊना से दिल्ली के लिए चलेगी. इसके अलावा दौलतपुर से जयपुर के बीच चलने वाली ट्रेन भी मंगलवार से शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सचिवालय में कोरोना का कहर, अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉमहोम