ऊना/नाहन: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day in UNA) के मौके पर कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में आयोजित किए गए जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देने वाली महिला शक्ति को पुरस्कारों से नवाजा गया. इस दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नारी शक्ति को सम्मानित किया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं और युवतियों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमकर धूम मचाई.
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत अभी महिलाओं और युवतियों को सम्मानित करने के साथ-साथ सरकारी अनुदान प्रदान किया गया. इस दौरान 6 माह के 6 बच्चों का अन्नप्राशन करने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विश्व समुदाय को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में समाज और विश्व समुदाय के उत्थान की नारी शक्ति योजना कल्पना भी नहीं की जा सकती.
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने वैश्विक स्तर पर पुरुषों से बढ़-चढ़कर अपने आप को हर क्षेत्र में साबित किया है. उन्होंने कहा कि समाज में महिला और पुरुष के बीच उनके भेद को हर हाल में खत्म करना होगा. समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर आकर वैश्विक कल्याण के लिए समानता का भाव अपनाना होगा. वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी सतनाम सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं और बेटियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिला ऊना में महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है.
वहीं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day in UNA Nahan) के मौके पर जिला सिरमौर में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय नाहन स्थित पुलिस लाइन (Police line nahan) में महिला पुलिस जवानों के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों महिला पुलिस जवानों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई. वहीं, एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने महिला पुलिस कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला सिरमौर विभाग में करीब 25 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी हैं, जोकि बहुत ही बेहतरीन कार्य कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की एक राज्यसभा सीट के लिए इस दिन होगा चुनाव, शेड्यूल जारी