ETV Bharat / city

collision between two bikes in Una: ऊना में दो बाइकों की भीषण टक्कर, 4 युवकों की मौत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बुधवार देर शाम को दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर-ऊना मुख्य सड़क के अंतर्गत मवाकोहलां में चार युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु का समाचार है. घटना में तीन (collision between two bikes in Una) युवकों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल युवक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक लाया गया. जहां उसने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया.

collision between two bikes in Una
घटनास्थल.
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 8:49 PM IST

ऊना: बुधवार देर शाम को दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर-ऊना मुख्य सड़क के अंतर्गत मवाकोहलां में चार युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु का समाचार है. बताया जा रहा है कि (collision between two bikes in Una) मवाकोहलां में रेलवे के ओवरहेड ब्रिज के समीप और तूड़ी के टाल के बिल्कुल सामने ऊक्त रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना हुई. जिसमें दो बाइकें आमने सामने टकरा गई और टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई.

घटना में तीन युवकों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल युवक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक लाया गया. जहां उसने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया. मृतकों में दो युवकों की पहचान मनीष कुमार सपुत्र पवन कुमार उम्र 22 वर्ष वासी गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, अभी कुमार सपुत्र मोहिंदर सिंह उम्र 21 वर्ष दवासी गोंदपुर बनेहड़ा लोअर के रूप में हुई, जबकि दो मृतक युवक जिला चंबा के बताए जा रहे हैं जिनकी पहचान हुगत राम सपुत्र दिले सिंह उम्र 29 वर्ष और नार सिंह उम्र 27 साल वासी चुराह चंबा के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष और अभी गोंदपुर बनेहड़ा से अपने बाइक एचपी 19 बी 5512 पर सवार होकर दौलतपुर चौक की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक टेम्परेरी नम्बर वाली बाइक से आमने सामने टकरा गए जिस पर हुगत राम और नार सिंह सवार थे.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी दौलतपुर चौक से एएसआई अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया. एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि चार शवों को पोस्टमार्टम हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है. जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दाह संस्कार हेतु सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में 20 हजार की रिश्वत लेते पंचायत प्रधान धरा, विजिलेंस ने की कार्रवाई

ऊना: बुधवार देर शाम को दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर-ऊना मुख्य सड़क के अंतर्गत मवाकोहलां में चार युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु का समाचार है. बताया जा रहा है कि (collision between two bikes in Una) मवाकोहलां में रेलवे के ओवरहेड ब्रिज के समीप और तूड़ी के टाल के बिल्कुल सामने ऊक्त रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना हुई. जिसमें दो बाइकें आमने सामने टकरा गई और टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार चारों युवकों की मौत हो गई.

घटना में तीन युवकों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल युवक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक लाया गया. जहां उसने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया. मृतकों में दो युवकों की पहचान मनीष कुमार सपुत्र पवन कुमार उम्र 22 वर्ष वासी गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, अभी कुमार सपुत्र मोहिंदर सिंह उम्र 21 वर्ष दवासी गोंदपुर बनेहड़ा लोअर के रूप में हुई, जबकि दो मृतक युवक जिला चंबा के बताए जा रहे हैं जिनकी पहचान हुगत राम सपुत्र दिले सिंह उम्र 29 वर्ष और नार सिंह उम्र 27 साल वासी चुराह चंबा के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष और अभी गोंदपुर बनेहड़ा से अपने बाइक एचपी 19 बी 5512 पर सवार होकर दौलतपुर चौक की तरफ जा रहे थे कि विपरीत दिशा से आ रही एक टेम्परेरी नम्बर वाली बाइक से आमने सामने टकरा गए जिस पर हुगत राम और नार सिंह सवार थे.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी दौलतपुर चौक से एएसआई अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया. एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि चार शवों को पोस्टमार्टम हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) भेज दिया है. जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दाह संस्कार हेतु सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सिरमौर में 20 हजार की रिश्वत लेते पंचायत प्रधान धरा, विजिलेंस ने की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.