ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत युवाओं को किया जागरूक, नियमों का पालन करने की अपील - परिवहन विभाग

सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के तहत बुधवार को हिमाचल डिफेंस एकेडमी ऊना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एआरटीओ राजेश कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे. न्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन जरूर करें.

Department of Transport organized awareness program at Himachal Defense Academy
फोटो.
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:36 PM IST

ऊनाः सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को हिमाचल डिफेंस अकादमी में परिवहन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर परिवहन विभाग की तरफ से एआरटीओ राजेश कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिन पर लगाम कसना बहुत जरूरी है.

सड़क सुरक्षा अभियान

सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना अनिवार्य करना बेहद आवश्यक है. इसी कड़ी में विभिन्न स्थानों पर परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि आज के समय में युवा वर्ग ही सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इसी कारण परिवहन विभाग युवाओं को सबसे अधिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है.

यातायात नियमों का करें पालन

एआरटीओ ऊना राजेश कौशल ने कहा कि विभाग की ओर से जनता तक जागरूकता कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन जरूर करें.

पढ़ें: किन्नौर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, DC ने लगवाया टीका

ऊनाः सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को हिमाचल डिफेंस अकादमी में परिवहन विभाग ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर परिवहन विभाग की तरफ से एआरटीओ राजेश कौशल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिन पर लगाम कसना बहुत जरूरी है.

सड़क सुरक्षा अभियान

सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना अनिवार्य करना बेहद आवश्यक है. इसी कड़ी में विभिन्न स्थानों पर परिवहन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि आज के समय में युवा वर्ग ही सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. इसी कारण परिवहन विभाग युवाओं को सबसे अधिक यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है.

यातायात नियमों का करें पालन

एआरटीओ ऊना राजेश कौशल ने कहा कि विभाग की ओर से जनता तक जागरूकता कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह यातायात नियमों का पालन जरूर करें.

पढ़ें: किन्नौर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, DC ने लगवाया टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.