ETV Bharat / city

UNA: महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, भाजपा सरकार पर लगाए ये आरोप - una news hindi

महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी हिमाचल द्वारा शुक्रवार को भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. पेट्रोल पदार्थों से लेकर खाद्य पदार्थों तक हर चीज के दामों पर बेतहाशा वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकारों को जमकर घेरा. आम आदमी पार्टी का आरोप है (Aam Aadmi Party against inflation) कि एक तरफ केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हजारों-करोड़ों रुपए के कर्ज माफ कर रही है, जबकि दूसरी तरफ आम जनता की रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों से लेकर छोटे बच्चों की पाठ्यक्रम की सामग्री तक के रेट बढ़ाए जा रहे हैं.

Demonstration of Aam Aadmi Party in Una
महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 5:59 PM IST

ऊना: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा सरकारों के (Demonstration of Aam Aadmi Party in Una) खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया. ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी यशपाल की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

आम आदमी पार्टी के युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष ईशान ओहरी, राजन शर्मा समेत सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पदार्थों की कीमतों से लेकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में आए उछाल के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को और अमीर बना रही है और गरीबों को गरीबी के बोझ तले दबाकर मारने पर उतारू है.

महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी

उन्होंने ऐलान किया कि अभी केवल मात्र आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है लेकिन अगर भाजपा सरकार ने (Demonstration of Aam Aadmi Party in Una) अपने फैसलों को वापस नहीं लिया तो भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर भी प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ईशान ओहरी ने कहा कि (Aam Aadmi Party against inflation) केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता पर महंगाई का इतना बोझ लाद दिया है कि लोगों को सिर्फ यहां मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हीरे पर तो जीएसटी कम कर रही है. लेकिन दूध, दही और रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी बढ़ाकर जनता को प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इन नीतियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपनी इन नीतियों में बदलाव नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी भाजपा नेताओं के घर में घुसकर प्रदर्शन करेगी, जिसके लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में युकां ने फूंका स्मृति ईरानी का पुतला, कहा: बेटी को बचाने के लिए मामले को तूल दे रही हैं मंत्री

ऊना: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाने का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को भाजपा सरकारों के (Demonstration of Aam Aadmi Party in Una) खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया. ऊना जिला मुख्यालय के एमसी पार्क में आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी यशपाल की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान हर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

आम आदमी पार्टी के युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष ईशान ओहरी, राजन शर्मा समेत सभी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पदार्थों की कीमतों से लेकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में आए उछाल के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का आरोप लगाया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को और अमीर बना रही है और गरीबों को गरीबी के बोझ तले दबाकर मारने पर उतारू है.

महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी

उन्होंने ऐलान किया कि अभी केवल मात्र आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है लेकिन अगर भाजपा सरकार ने (Demonstration of Aam Aadmi Party in Una) अपने फैसलों को वापस नहीं लिया तो भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों में घुसकर भी प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ईशान ओहरी ने कहा कि (Aam Aadmi Party against inflation) केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता पर महंगाई का इतना बोझ लाद दिया है कि लोगों को सिर्फ यहां मरने के लिए छोड़ दिया गया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हीरे पर तो जीएसटी कम कर रही है. लेकिन दूध, दही और रोजमर्रा की खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी बढ़ाकर जनता को प्रताड़ित कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इन नीतियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपनी इन नीतियों में बदलाव नहीं किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी भाजपा नेताओं के घर में घुसकर प्रदर्शन करेगी, जिसके लिए केंद्र सरकार ही जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला में युकां ने फूंका स्मृति ईरानी का पुतला, कहा: बेटी को बचाने के लिए मामले को तूल दे रही हैं मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.