ETV Bharat / city

ऊना पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे बाइक चोरी के आरोपी, दिनदहाड़े ऑटो में डालकर ले गए थे मोटरसाइकिल

Bike theft case in DC Colony Una, ऊना जिला मुख्यालय में डीसी कॉलोनी से दिनदहाड़े बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को ऊना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की है. बाइक चोरी के आरोप में दबोचे गए तीनों आरोपी जिला ऊना के ही रहने वाले हैं. गौरतलब है कि वीरवार सुबह करीब 10 बजे इस तीनों आरोपियों ने डीसी कॉलोनी में खड़ी एक बाइक को ऑटो में लादकर चोरी कर लिया था जिसके बाद चोरो की यह सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को भी आरोपियों को पकड़ने में काफी मदद मिली.

Bike theft case in DC Colony Una
ऊना में बाइक चोरी
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 5:24 PM IST

ऊना: ऊना शहर की डीसी कॉलोनी में दिनदहाड़े नए अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों (Bike theft case in DC Colony Una) को ऊना पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही धर दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बाइक चोरी के इस मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. चोरी के आरोप में दबोचे गए युवकों की पहचान अजय, निवासी चंद्रलोक कॉलोनी ऊना, राहुल, निवासी पोलियां वीत, जिला ऊना और गुरिंदर, निवासी रामपुर जिला ऊना के रूप में हुई है.

गौरतलब है कि डीसी कॉलोनी ऊना निवासी नितिन लट्ठ ने अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. इसी दौरान दो युवक उस मोटरसाइकिल के आसपास मंडराने लगे और उसी दौरान एक ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर वहां पहुंचा और दोनों युवकों ने बाइक को उठाकर ऑटो के अंदर डालना शुरू कर दिया. इसी दौरान ऑटो का चालक भी उनकी मदद के लिए नीचे उतरा. मोटरसाइकिल को ऑटो में लादने के बाद तीनों आरोपी ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गए थे.

तीनों आरोपियों की (Bike theft case in una) यह पूरी हरकत एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में एक युवक को पकड़ा जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बरामद करने के साथ ही अन्य दोनों आरोपी युवकों को भी पकड़ लिया है. एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी होने की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस आरोपियों से अब यह जानने का प्रयास करेगी कि जिला ऊना में हुई अन्य चोरियों में इनकी संलिप्तता तो नहीं है.

ये भी पढे़ं: चोरों का गजब Confidence, लोगों की आंखों के सामने से चोरी की बाइक, लेकिन किसी को नहीं लगी भनक

ऊना: ऊना शहर की डीसी कॉलोनी में दिनदहाड़े नए अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों (Bike theft case in DC Colony Una) को ऊना पुलिस ने 24 घंटे से पहले ही धर दबोचा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बाइक चोरी के इस मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. चोरी के आरोप में दबोचे गए युवकों की पहचान अजय, निवासी चंद्रलोक कॉलोनी ऊना, राहुल, निवासी पोलियां वीत, जिला ऊना और गुरिंदर, निवासी रामपुर जिला ऊना के रूप में हुई है.

गौरतलब है कि डीसी कॉलोनी ऊना निवासी नितिन लट्ठ ने अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी. इसी दौरान दो युवक उस मोटरसाइकिल के आसपास मंडराने लगे और उसी दौरान एक ऑटो चालक अपना ऑटो लेकर वहां पहुंचा और दोनों युवकों ने बाइक को उठाकर ऑटो के अंदर डालना शुरू कर दिया. इसी दौरान ऑटो का चालक भी उनकी मदद के लिए नीचे उतरा. मोटरसाइकिल को ऑटो में लादने के बाद तीनों आरोपी ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गए थे.

तीनों आरोपियों की (Bike theft case in una) यह पूरी हरकत एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में एक युवक को पकड़ा जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बरामद करने के साथ ही अन्य दोनों आरोपी युवकों को भी पकड़ लिया है. एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी होने की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस आरोपियों से अब यह जानने का प्रयास करेगी कि जिला ऊना में हुई अन्य चोरियों में इनकी संलिप्तता तो नहीं है.

ये भी पढे़ं: चोरों का गजब Confidence, लोगों की आंखों के सामने से चोरी की बाइक, लेकिन किसी को नहीं लगी भनक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.