ETV Bharat / city

सोलन पहुंचे उमंग सिंघार, बोले- जमीनी आकलन के बाद कांग्रेस में तय होगा उम्मीदवार

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर वीरवार को केंद्रीय आला कमान द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार सोलन पहुंचे (Umang Singhar reached Solan). बता दें कि वह 11 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से प्रत्याशियों के बारे में पूरा फीडबैक लेंगे.

Himachal Assembly Election 2022
सोलन पहुंचे उमंग सिंघार.
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 1:17 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस आला कमान द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी का गठिन किया गया है. अब कमेटी उम्मीदवारों के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए हिमाचल पहुंच चुकी (congress Screening committee reached Himachal) है. वीरवार को कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार सोलन पहुंचे (Umang Singhar reached Solan). जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान अपने-अपने समर्थक उम्मीदवार को कार्यकर्ता आगे करते हुए भी नजर आए.

बता दें कि उमंग सिंघार आज शाम करीब 5 बजे तक सोलन और सिरमौर जिले की 10 विधानसभा सीटों में उम्मीदवार के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल विधानसभा चुनाव में जमीनी स्तर का नेता उतारना चाहता है, जिसे जनता खुद कहे कि यह चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर आकलन करने के बाद ही टिकट एक अच्छे नेता को दिया जाएगा ,ताकि विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सके.

सोलन पहुंचे उमंग सिंघार.

उन्होंने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार और कुशल नेतृत्व करने वाले नेता को ही टिकट दिया जाएगा. एक विधानसभा क्षेत्र से एक ही प्रत्याशी का नाम आगे दिए जाने पर उमंग सिंघार बोले कि जमीनी स्तर पर आकलन होगा उसके बाद ही टिकट फाइनल की जाएगी. बता दें कि उमंग सिंघार 11 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर (Umang Singhar on himachal tour) रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को जान रहे हैं.

आज सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाली 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों नालागढ़, दून, सोलन, कसौली, अर्की, पच्छाद, नाहन, श्री रेणुका जी, पांवटा साहिब व शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी बारे पूरा फीडबैक लें रहे हैं. वहीं, 9 सितंबर को सिंघार शिमला में नौ विधानसभा क्षेत्रों रोहडू, रामपुर, चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला शहरी, शिमला ग्रमीण, जुब्बल कोटखाई व मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले किन्नौर के पार्टी प्रत्यशियों के चयन बारे फीडबैक लेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में सुक्खू बोले- आप मुझे विधायक की ताकत दीजिए, विधायकों के समर्थन से उच्च कुर्सी पर जाऊंगा

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस आला कमान द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी का गठिन किया गया है. अब कमेटी उम्मीदवारों के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए हिमाचल पहुंच चुकी (congress Screening committee reached Himachal) है. वीरवार को कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार सोलन पहुंचे (Umang Singhar reached Solan). जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान अपने-अपने समर्थक उम्मीदवार को कार्यकर्ता आगे करते हुए भी नजर आए.

बता दें कि उमंग सिंघार आज शाम करीब 5 बजे तक सोलन और सिरमौर जिले की 10 विधानसभा सीटों में उम्मीदवार के चयन के लिए कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हिमाचल विधानसभा चुनाव में जमीनी स्तर का नेता उतारना चाहता है, जिसे जनता खुद कहे कि यह चुनाव लड़े. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर आकलन करने के बाद ही टिकट एक अच्छे नेता को दिया जाएगा ,ताकि विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सके.

सोलन पहुंचे उमंग सिंघार.

उन्होंने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार और कुशल नेतृत्व करने वाले नेता को ही टिकट दिया जाएगा. एक विधानसभा क्षेत्र से एक ही प्रत्याशी का नाम आगे दिए जाने पर उमंग सिंघार बोले कि जमीनी स्तर पर आकलन होगा उसके बाद ही टिकट फाइनल की जाएगी. बता दें कि उमंग सिंघार 11 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर (Umang Singhar on himachal tour) रहेंगे. इस दौरान वह पार्टी उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके विचारों को जान रहे हैं.

आज सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाली 10 विधानसभा चुनाव क्षेत्रों नालागढ़, दून, सोलन, कसौली, अर्की, पच्छाद, नाहन, श्री रेणुका जी, पांवटा साहिब व शिलाई विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी बारे पूरा फीडबैक लें रहे हैं. वहीं, 9 सितंबर को सिंघार शिमला में नौ विधानसभा क्षेत्रों रोहडू, रामपुर, चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला शहरी, शिमला ग्रमीण, जुब्बल कोटखाई व मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत पड़ने वाले किन्नौर के पार्टी प्रत्यशियों के चयन बारे फीडबैक लेंगे.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में सुक्खू बोले- आप मुझे विधायक की ताकत दीजिए, विधायकों के समर्थन से उच्च कुर्सी पर जाऊंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.