ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - CM Jairam Meet Union Finance Minister

पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10620 करोड़ रुपए की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं (Economic Development in Himachal Pradesh ) को मंजूरी दी है. दौरे दौरे से वापस लौटने पर सीएम जयराम ये इसकी जानकारी देते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है. जयराम ठाकुर ने वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (CM Jairam Meet Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (Jairam Thakur attended pre budget meeting) में केंद्र सरकार का आभार जताया. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 9:00 PM IST

गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए हिमाचल में शुरू होगा खेल महाकुंभ: राकेश पठानिया

सांसद अनुराग ठाकुर की तर्ज पर हिमाचल में सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh in Himachal) आयोजित किए जाएंगे. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 2 जनवरी को धर्मशाला में पहली बैठक होगी. पायलट आधार पर इस महाकुंभ का आयोजन सुलह (First Khel Mahakumbh in Sulah) विधानसभा क्षेत्र से होगा. इसके बाद शिमला और मंडी में बैठकें होगी और इन संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

Pre Budget Meeting for Union Budget: दिल्ली में बजट पूर्व अहम बैठक के बाद लौटे CM, केंद्र का जताया आभार

पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10620 करोड़ रुपए की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं (Economic Development in Himachal Pradesh ) को मंजूरी दी है. दौरे दौरे से वापस लौटने पर सीएम जयराम ये इसकी जानकारी देते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है. जयराम ठाकुर ने वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (CM Jairam Meet Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (Jairam Thakur attended pre budget meeting) में केंद्र सरकार का आभार जताया.

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से तैयार हो रही ब्रिकेट्स, उद्योग लगाने के लिए वन विभाग दे रहा 50 फीसदी सब्सिडी

गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगने से करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो जाती है. एक अनुमान के अनुसार 35 हजार फुटबॉल मैदान के बराबर इलाके के जंगल में हर साल आग लगती है. हिमालयी सब ट्रॉपिकल एरिया में यह घटनाएं मार्च से जून तक होती हैं. जंगलों में आग लगने का मुख्य (Himachal forest fire) कारण चीड़ की पत्तियां होती हैं. हिमालय के सब ट्रॉपिकल इलाके (Sub tropical areas of Himalayas) में पहले चीड़ के पेड़ नहीं होते थे. अंग्रेजों के शासनकाल के समय रेलवे विस्तार का कार्य तेजी से जारी था, उस समय उनको लकड़ी की जरूरत पड़ी तो अंग्रेजों ने इस क्षेत्र में चीड़ के पेड़ लगवाने शुरू किए. उसके बाद चीड़ ने इस क्षेत्र में (Pine Trees in Himachal) मानो कब्जा ही कर लिया हो.

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने लगाया सुभाष ठाकुर पर आरोप, बोले- 4 साल सोए रहने के बाद अब कर रहे बेबुनियाद घोषणाएं

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने सदर के वर्तमान विधायक सुभाष ठाकुर पर जमकर निशाना (Bumber Thakur on Subhash Kumar) साधा है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र (Sadar Assembly Constituency) में चार वर्ष तक सत्ताधारी नेताओं ने एक ईंटें तक नहीं लगाई. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भी हार देखते हुए घोषणाएं करने में व्यस्त हो गए हैं.

विंटर वेकेशन के बीच आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और उन्हें जबरदस्ती संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है. आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओ.पी.डी. में काम करना (resident doctors strike in IGMC) बंद कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया जाता है तो आंदोलन तेज होगा.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

Ranji Trophy 2022 : रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हिमाचल क्रिकेट टीम तैयार, टीम के हेडकोच ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 को (Vijay Hazare Trophy 2021) अपने नाम किया है और अब टीम रणजी ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. हेडकोच अनुज पाल दास ने (HP Cricket Head Coach Anuj Pal Das) कहा कि 13 जनवरी 2022 से मुंबई में शुरू होने जा रही रणजी ट्रॉफी में हिमाचल टीम फिर से अपना उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है.

Achievements of HPBOSE: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने नई शिक्षा नीति पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

नई स्कूल शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने (HPBOSE Chairman Dr Suresh Kumar) बताया कि स्कूलों में त्रिभाषी (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी) न्यूजलेटर का प्रकाशन शुरू किया गया है. वहीं, नैतिक शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम जैसे विषयों की पाठ्यक्रम सामग्री पर (Suresh Kumar Soni on new education policy) पुनर्विचार किया जा रहा है.

SNOW FESTIVAL KULLU: त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा स्नो फेस्टिवल

लाहौल घाटी में आगामी 13 जनवरी को प्रसिद्ध त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल का आगाज होगा. स्नो फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा तय करने को लेकर केलांग उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा 13 जनवरी को त्रिलोकनाथ मंदिर (Triloknath temple in kullu) में पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल (SNOW FESTIVAL KULLU) का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें : NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर का जश्न मनाने आए हैं तो इन लजीज व्यंजनों का जरूर चखें स्वाद

गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए हिमाचल में शुरू होगा खेल महाकुंभ: राकेश पठानिया

सांसद अनुराग ठाकुर की तर्ज पर हिमाचल में सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh in Himachal) आयोजित किए जाएंगे. खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि 2 जनवरी को धर्मशाला में पहली बैठक होगी. पायलट आधार पर इस महाकुंभ का आयोजन सुलह (First Khel Mahakumbh in Sulah) विधानसभा क्षेत्र से होगा. इसके बाद शिमला और मंडी में बैठकें होगी और इन संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

Pre Budget Meeting for Union Budget: दिल्ली में बजट पूर्व अहम बैठक के बाद लौटे CM, केंद्र का जताया आभार

पिछले चार वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 10620 करोड़ रुपए की विभिन्न बाह्य परियोजनाओं (Economic Development in Himachal Pradesh ) को मंजूरी दी है. दौरे दौरे से वापस लौटने पर सीएम जयराम ये इसकी जानकारी देते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है. जयराम ठाकुर ने वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (CM Jairam Meet Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक (Jairam Thakur attended pre budget meeting) में केंद्र सरकार का आभार जताया.

हिमाचल में चीड़ की पत्तियों से तैयार हो रही ब्रिकेट्स, उद्योग लगाने के लिए वन विभाग दे रहा 50 फीसदी सब्सिडी

गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगने से करोड़ों की वन संपदा नष्ट हो जाती है. एक अनुमान के अनुसार 35 हजार फुटबॉल मैदान के बराबर इलाके के जंगल में हर साल आग लगती है. हिमालयी सब ट्रॉपिकल एरिया में यह घटनाएं मार्च से जून तक होती हैं. जंगलों में आग लगने का मुख्य (Himachal forest fire) कारण चीड़ की पत्तियां होती हैं. हिमालय के सब ट्रॉपिकल इलाके (Sub tropical areas of Himalayas) में पहले चीड़ के पेड़ नहीं होते थे. अंग्रेजों के शासनकाल के समय रेलवे विस्तार का कार्य तेजी से जारी था, उस समय उनको लकड़ी की जरूरत पड़ी तो अंग्रेजों ने इस क्षेत्र में चीड़ के पेड़ लगवाने शुरू किए. उसके बाद चीड़ ने इस क्षेत्र में (Pine Trees in Himachal) मानो कब्जा ही कर लिया हो.

Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी

पिछले 16 साल से आईजीएमसी अस्पताल (Open Heart Surgery Department IGMC Shimla) में ओपन हार्ट सर्जरी विभाग काम कर रहा है. हैरानी की बात है कि अब तक एक भी वीवीआईपी ने यहां सर्जरी नहीं करवाई यही नहीं अन्य छोटी बीमारियों के लिए भी वीवीआईपी प्रदेश से बाहर का रुख करते हैं. ऐसे वीवीआईपी की सूची काफी लंबी है जो आईजीएमसी को छोड़ प्रदेश से बाहर इलाज करवाना ठीक समझते हैं.

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने लगाया सुभाष ठाकुर पर आरोप, बोले- 4 साल सोए रहने के बाद अब कर रहे बेबुनियाद घोषणाएं

कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने सदर के वर्तमान विधायक सुभाष ठाकुर पर जमकर निशाना (Bumber Thakur on Subhash Kumar) साधा है. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र (Sadar Assembly Constituency) में चार वर्ष तक सत्ताधारी नेताओं ने एक ईंटें तक नहीं लगाई. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भी हार देखते हुए घोषणाएं करने में व्यस्त हो गए हैं.

विंटर वेकेशन के बीच आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

दिल्ली में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट और उन्हें जबरदस्ती संघर्ष स्थल से उठाने को लेकर आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है. आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओ.पी.डी. में काम करना (resident doctors strike in IGMC) बंद कर दिया. रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को नहीं सुलझाया जाता है तो आंदोलन तेज होगा.

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

Ranji Trophy 2022 : रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हिमाचल क्रिकेट टीम तैयार, टीम के हेडकोच ने दी जानकारी

हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 को (Vijay Hazare Trophy 2021) अपने नाम किया है और अब टीम रणजी ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. हेडकोच अनुज पाल दास ने (HP Cricket Head Coach Anuj Pal Das) कहा कि 13 जनवरी 2022 से मुंबई में शुरू होने जा रही रणजी ट्रॉफी में हिमाचल टीम फिर से अपना उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है.

Achievements of HPBOSE: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने नई शिक्षा नीति पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

नई स्कूल शिक्षा नीति के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने (HPBOSE Chairman Dr Suresh Kumar) बताया कि स्कूलों में त्रिभाषी (हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी) न्यूजलेटर का प्रकाशन शुरू किया गया है. वहीं, नैतिक शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम जैसे विषयों की पाठ्यक्रम सामग्री पर (Suresh Kumar Soni on new education policy) पुनर्विचार किया जा रहा है.

SNOW FESTIVAL KULLU: त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा स्नो फेस्टिवल

लाहौल घाटी में आगामी 13 जनवरी को प्रसिद्ध त्रिलोकनाथ मंदिर में धार्मिक पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल का आगाज होगा. स्नो फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा तय करने को लेकर केलांग उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा 13 जनवरी को त्रिलोकनाथ मंदिर (Triloknath temple in kullu) में पूजा अर्चना के साथ स्नो फेस्टिवल (SNOW FESTIVAL KULLU) का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें : NEW YEAR CELEBRATION IN HIMACHAL: हिमाचल की खूबसूरत वादियों में न्यू ईयर का जश्न मनाने आए हैं तो इन लजीज व्यंजनों का जरूर चखें स्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.