ETV Bharat / city

भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते बिंदल का गया था अध्यक्ष पद, आज दूसरों के लिए मांग रहे वोट: सुक्खू - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में हो रहे चार उप चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले करते हुए दिखाई दे रही. अर्की में वीरवार को कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा के अर्की उप चुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल पर तीखे प्रहार किए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा और आज वे दर-दर भटक कर दूसरों के लिए वोट मांग रहे हैं.

Sukhwinder Singh Sukhu on Rajeev Bindal
फोटो.
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 7:42 PM IST

सोलन: प्रदेश में चल रही चुनावी बेला में अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो चुकी है. प्रदेश में हो रहे चार उप चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले करते हुए दिखाई दे रही. अर्की में आज कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा के अर्की उप चुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल पर तीखे प्रहार किए हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा और आज वे दर-दर भटक कर दूसरों के लिए वोट मांग रहे हैं. सुक्खू ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए राजनीति करना चाहते हैं और ऐसे लोग कांग्रेस में भी है जो सत्ता सुख प्राप्ति के लिए दल बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला उस भाजपा से है जो झूठ की राजनीति प्रदेश में करती आ रही है.

उन्होंने कहा कि सीएम की प्रशासनिक क्षमता में कमी है वह कहते हैं कि आर्डर करने पर भी अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सेवा भाव के साथ राजनीति करना चाहती है ताकि गांव का विकास हो गरीब गरीबी से ऊपर उठे और प्रदेश में लोगों को कांग्रेस की विचारधारा पर विश्वास हो.

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस तैयार है, सुक्खू ने कहा कि अगर आज अर्की की जनता भाजपा को वोट देगी तो नुकसान अगली पीढ़ी का ही होने वाला है.

वीडियो.

सुक्खू ने कहा की अर्की भाजपा के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा जनसेवा से कार्य करते थे, लेकिन इस बार जो प्रत्याशी भाजपा ने उप चुनाव में उतारा है वो सिर्फ राजनीति की ताकत लेने आया हैं उन्होंने कहा कि वह जनसेवा करने के लिए नहीं आया है. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को अर्की में आम जनता का चुनाव होना चाहिए, क्योंकि संजय अवस्थी एक आम परिवार से निकले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो नेता नाराज चल रहे हैं उन्हें जल्द मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गाली देकर कोई भी नेता आगे नहीं बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में उपचुनाव: 267 मतदान केंद्र संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील घोषित

सोलन: प्रदेश में चल रही चुनावी बेला में अब आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो चुकी है. प्रदेश में हो रहे चार उप चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक दूसरे पर जुबानी हमले करते हुए दिखाई दे रही. अर्की में आज कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा के अर्की उप चुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल पर तीखे प्रहार किए हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा और आज वे दर-दर भटक कर दूसरों के लिए वोट मांग रहे हैं. सुक्खू ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए राजनीति करना चाहते हैं और ऐसे लोग कांग्रेस में भी है जो सत्ता सुख प्राप्ति के लिए दल बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुकाबला उस भाजपा से है जो झूठ की राजनीति प्रदेश में करती आ रही है.

उन्होंने कहा कि सीएम की प्रशासनिक क्षमता में कमी है वह कहते हैं कि आर्डर करने पर भी अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सेवा भाव के साथ राजनीति करना चाहती है ताकि गांव का विकास हो गरीब गरीबी से ऊपर उठे और प्रदेश में लोगों को कांग्रेस की विचारधारा पर विश्वास हो.

सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ रही है बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लेकिन प्रदेश की जयराम सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों की आवाज उठाने के लिए कांग्रेस तैयार है, सुक्खू ने कहा कि अगर आज अर्की की जनता भाजपा को वोट देगी तो नुकसान अगली पीढ़ी का ही होने वाला है.

वीडियो.

सुक्खू ने कहा की अर्की भाजपा के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा जनसेवा से कार्य करते थे, लेकिन इस बार जो प्रत्याशी भाजपा ने उप चुनाव में उतारा है वो सिर्फ राजनीति की ताकत लेने आया हैं उन्होंने कहा कि वह जनसेवा करने के लिए नहीं आया है. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को अर्की में आम जनता का चुनाव होना चाहिए, क्योंकि संजय अवस्थी एक आम परिवार से निकले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो नेता नाराज चल रहे हैं उन्हें जल्द मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गाली देकर कोई भी नेता आगे नहीं बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में उपचुनाव: 267 मतदान केंद्र संवेदनशील और 48 अति संवेदनशील घोषित

Last Updated : Oct 14, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.