सोलन: शहर के ठोडो मैदान में राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन (Hockey competition at Thodo Ground Solan) किया जा रहा है. जिसमें प्रदेश भर से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी द्वारा किया गया. प्रतियोगिता में प्रदेश भर से महिला और पुरुष वर्ग की 17 टीमें भाग ले रही हैं.
इस मौके पर प्रतियोगिता का पहला मैच महिला वर्ग में ऊना की टीम और सोलन टीम के बीच खेला गया. जिसमें ऊना की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए सोलन की टीम को हराकर 1-0 से विजय प्राप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं, दूसरा मैच बिलासपुर की शबाना और जिला सिरमौर की शालू के बीच खेला गया. जिसमें सिरमौर की टीम ने 10-0 से जीत दर्ज की. इसके अलावा पुरुष वर्ग में पंडल स्टार और सुंदर नगर की टीम के बीच खेला गया मैच बराबरी पर रहा.
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने (Minister Sukhram Choudhary at Thodo Ground) आयोजकों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. वहीं, इसके माध्यम से खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी होता है. इसलिए यह प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि अगर सोलन में खेल विभाग को जगह उपलब्ध हो जाती है तो वह यहां भी एस्ट्रोटर्फ (AstroTurf) स्थापित करना चाहेंगे ताकि खिलाड़ियों की प्रतिभा को अंतराष्ट्रीय स्तर पर निखारा जा सके.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदानों का निर्माण करवाया जा रहा है. मैदानों के निर्माण पर 10 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करने के लिए 03 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है, जिसके तहत सैकड़ों खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों में रोजगार प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में खेल के क्षेत्र में आधुनिक अधोसंरचना के विकास पर लगभग 77 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे मैदानों का निर्माण करवाया जा रहा है ताकि ग्रामीण बच्चों को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर प्रदान हो सके.
ये भी पढ़ें: आईआईटी मंडी में बोले सीएम जयराम ठाकुर, देश को अनुसंधान की दिशा में और आगे ले जाने की जरूरत