सोलनः शहर सोलन में ओल्ड डीसी ऑफिस के सामने शुक्रवार को उस समय जाम की स्थिति बन गई जब नगर परिषद (एमसी) में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने सड़क पर कचरा बिखरते हुए अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया. कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी. इस मामले में सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सुबह वे एमसी सोलन के निर्देश पर शहर में लगी अवैध होर्डिंग्स को उतारने के लिए शहर में गए थे तो होर्डिंग्स उतारने के दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की.
कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले में सोलन नगर परिषद को भी बताया गया, लेकिन उनकी समस्या हल न होने पर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा है. करीब पांच घंटे तक चले इस धरने प्रदर्शन में पुलिस और प्रशासन द्वारा कई बार इन कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन कर्मचारी मारपीट करने वाले लोगों से माफी मांगवाने की मांग पर प्रदर्शनकारी अड़े रहे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया.
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर परिषद के आदेशों के अनुसार शहर में लगी अवैध होर्डिंग को उतारने के लिए गए थे और इस पर उनके साथ पर मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
उधर, मौके पर पहुंचे डीएसपी रमेश शर्मा ने कहा कि इस मामले में नगर परिषद की ओर से शिकायत दी गई. पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है. इस मामले में दोनो पक्षों से जाना जाए. वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीएम सोलन अजय यादव ने कहा कि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. नियमों के अवहेलना करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा 25 अक्तूबर से होगा शुरू, सूक्ष्म स्तर पर होगा आयोजन: गोविंद ठाकुर
ये भी पढ़ें- जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक, सरकार को घेरने की बनाई रणनीति