ETV Bharat / city

New Education Policy के विरोध में SFI का अखिल भारतीय जत्था पहुंचा सोलन, हिमाचल में 5 दिन तक चलेगा विरोध - सोलन में एसएफआई का प्रदर्शन

SFI protest against new education policy, एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था, उत्तरी भारत का जत्था है जो 9 राज्यों के अंदर जाएगा. हिमाचल के सोलन जिले से शुक्रवार को इसकी शुरूआत हुई. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज सोलन में देश बचाओ, संविधान बचाओ और शिक्षा बचाओ के नारे लगाकर अपनी मांग सरकार के सामने रखी. एसएफआई का आरोप है कि शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है. संविधान में जो मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं उसे खत्म किया जा रहा है. शिक्षा महंगी हो रही है. इन्हीं मांगों को लेकर सोलन से ये जत्था शुरू हुआ है.

SFI protest against new education policy
एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 3:37 PM IST

सोलन: नई शिक्षा नीति के विरोध में शुक्रवार को एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था सोलन पहुंचा. ये जत्था पांच दिन तक हिमाचल में रहेगा, उसके बाद हिंदी भाषी 9 राज्यों में जत्था यहां से जाएगा. इसी के तहत (SFI protest against new education policy) एसएफआई के अखिल भारतीय जत्था में शामिल कार्यकर्ताओं ने देश बचाओ, संविधान बचाओ और शिक्षा बचाओ अभियान के तहत डिग्री कॉलेज सोलन परिसर के बाहर नारेबाजी की.

वहीं, जहां (SFI protest In solan degree college) एक तरफ एसएफआई के कार्यकर्ता नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध जता रहे थे तो दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में एक तरफ एबीवीपी कार्यकर्ता नई शिक्षा नीति को बेहतर बताकर नारेबाजी कर रहे थे. कॉलेज परिसर में नारेबाजी से माहौल थोड़ा गर्म भी देखने को मिला, लेकिन नारों के माध्यम से दोनों छात्र संगठनों ने अपनी-अपनी बात भी रखी.

वीडियो.

मीडिया को जानकारी देते हुए एसएफआई के ऑल इंडिया कमेटी सह सचिव विनीत ने बताया कि आज अखिल भारतीय जत्था सोलन पहुंचा है. देश बचाओ, संविधान बचाओ, शिक्षा बचाओ के तहत आज डिग्री कॉलेज सोलन में पहुंचने पर उन्होंने नई शिक्षा नीति के विरोध में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को गैर लोकतांत्रिक तरीके से विद्यार्थियों पर थोपा गया है और लगातार शिक्षा पर हमले किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि शिक्षा का निजीकरण, सांप्रदायिकरण होने से शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान में जो मूलभूत सुविधाएं विद्यार्थियों को दी गई हैं उसे आज खत्म किया जा रहा है. सह सचिव विनीत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के विरोध को लेकर ये अखिल भारतीय जत्था हिमाचल में 5 दिन तक रहने के बाद हिंदी भाषी के 9 राज्यों में जाएगा. हिमाचल के बाद उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा और फिर राजस्थान में ये जत्था 12 सितंबर तक पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: कारगिल की कुन पीक फतह करने निकली कुल्लू की बेटी, इन प्रदेशों की बेटियां भी शामिल

सोलन: नई शिक्षा नीति के विरोध में शुक्रवार को एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था सोलन पहुंचा. ये जत्था पांच दिन तक हिमाचल में रहेगा, उसके बाद हिंदी भाषी 9 राज्यों में जत्था यहां से जाएगा. इसी के तहत (SFI protest against new education policy) एसएफआई के अखिल भारतीय जत्था में शामिल कार्यकर्ताओं ने देश बचाओ, संविधान बचाओ और शिक्षा बचाओ अभियान के तहत डिग्री कॉलेज सोलन परिसर के बाहर नारेबाजी की.

वहीं, जहां (SFI protest In solan degree college) एक तरफ एसएफआई के कार्यकर्ता नई शिक्षा नीति को लेकर विरोध जता रहे थे तो दूसरी तरफ कॉलेज परिसर में एक तरफ एबीवीपी कार्यकर्ता नई शिक्षा नीति को बेहतर बताकर नारेबाजी कर रहे थे. कॉलेज परिसर में नारेबाजी से माहौल थोड़ा गर्म भी देखने को मिला, लेकिन नारों के माध्यम से दोनों छात्र संगठनों ने अपनी-अपनी बात भी रखी.

वीडियो.

मीडिया को जानकारी देते हुए एसएफआई के ऑल इंडिया कमेटी सह सचिव विनीत ने बताया कि आज अखिल भारतीय जत्था सोलन पहुंचा है. देश बचाओ, संविधान बचाओ, शिक्षा बचाओ के तहत आज डिग्री कॉलेज सोलन में पहुंचने पर उन्होंने नई शिक्षा नीति के विरोध में अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को गैर लोकतांत्रिक तरीके से विद्यार्थियों पर थोपा गया है और लगातार शिक्षा पर हमले किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि शिक्षा का निजीकरण, सांप्रदायिकरण होने से शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान में जो मूलभूत सुविधाएं विद्यार्थियों को दी गई हैं उसे आज खत्म किया जा रहा है. सह सचिव विनीत ने कहा कि नई शिक्षा नीति के विरोध को लेकर ये अखिल भारतीय जत्था हिमाचल में 5 दिन तक रहने के बाद हिंदी भाषी के 9 राज्यों में जाएगा. हिमाचल के बाद उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली, हरियाणा और फिर राजस्थान में ये जत्था 12 सितंबर तक पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें: कारगिल की कुन पीक फतह करने निकली कुल्लू की बेटी, इन प्रदेशों की बेटियां भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.