सोलन: हिमाचल प्रदेश में एयरक्रैश की तर्ज पर लगातार हादसे हो रहे हैं. प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसों का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ हादसे लोगों की लापरवाही तो कुछ वाहनों और सड़कों की बदहाली राज्य में हादसों का बड़ा कारण बन गई है. सड़कों के किनारे न तो क्रैश बैरियर लगे हैं और न ही ब्लैक स्पॉट ही दुरुस्त किए जा रहे हैं. ताजा मामले में अब हिमाचल के जिला सोलन में सड़क हादसा हुआ (Road Accident in Solan) है.
सोलन में बाइक और पिकअप की टक्कर: यहां रविवार को शहर के ब्रुरी में एनएच पांच पर एक बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई (Bike and pickup collide in Solan) है. जिस कारण बाइक सवार को चोट आई है. वहीं, टक्कर के दौरान एक अन्य गाड़ी को भी इससे नुकसान पहुंचा है. घायल बाइक सवार को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक सोलन से सलोगड़ा की तरफ एक पिकअप जा रही थी जैसे ही वह तरण तारण ढाबा के नजदीक पहुंची तो सलोगड़ा तरफ से आ रहा एक बाइक उससे टकरा गया.
टक्कर से अन्य गाड़ी को पहुंचा नुकसान: गनीमत यह रही की हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी सुषमा महाजन और कुशल महाजन ने बताया कि वे शिमला से सोलन के लिए आ रहे थे ऐसे में उनसे आगे चल रहे बाइक कि सोलन की ओर से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई. जिस कारण वह सड़क से दूसरी तरफ गिर गया. वहीं, उसकी बाइक उनकी गाड़ी में जा टकराई जिससे उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि पिकअप चालक द्वारा बाइक सवार को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में इलाज के लिए ले जाया गया है. वहीं, पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी गई है.
हिमाचल में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे: बता दें कि वाहनों और सड़कों की बदहाली के कारण और लोगों की अपनी लापरवाही के कारण राज्य में हादसे हो रहे (Road Accident in Himachal) हैं. सड़कों के किनारे न तो क्रैश बैरियर लगे हैं और न ही ब्लैक स्पॉट ही दुरुस्त किए जा रहे हैं. हिमाचल में सड़क हादसों में हर साल चार सौ से पांच सौ लोगों तक की मौत हो रही है. करीब ढाई हजार से अधिक सड़क हादसे होते हैं और आए दिन यह आंतड़ा बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में सड़क हादसा, टिप्पर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत