सोलन: जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील के समय निजी वाहनों को ऑड-इवन नंबर के तहत चलाने के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने बाजार में बेवजह आने वाली गाड़ियों के रश को कम किया करने के लिए ये फैसला लिया है, लेकिन लोग अभी भी इन आदेशों को समझ नहीं रहे है और आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं.
जिला में सोमवार से ही पुलिस ने लोगों को ऑड इवन फॉर्मूले को लेकर जागरूक किया. बावजूद इसके लोग अभी भी सड़कों पर निकल कर इन आदेशों को नहीं मान रहे हैं. डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि उपायुक्त के आदेश के अनुसार पुलिस ने ऑड-इवन नंबर के तहत वाहन न चलाने वालों के चालान किए हैं. इसके साथ ही लोगों को इस फार्मूले के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
रमेश शर्मा ने बताया कि ऑड तारिक वाले दिन सड़क पर ऑड नंबर के ही वाहन चलेंगे. वहीं, इवन तारिक वाले दिन इवन नंबर के ही वाहन चलेंगे. उन्होंने बताया कि लोग बार बार मना करने पर भी घरों से बाहर निकल रहे है जिसके चलते पुलिस अब इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने ऐसे आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों पर मंगलवार से लेकर अब तक करीब 30 चालान किए हैं.
वहीं, यह बात भी सामने आई है कि बहुत से लोगों को ऑड और इवन नंबर के तहत गाड़ी चलाने को लेकर सही जानकारी ही नहीं थी. ऐसे में कुछ लोगों को पुलिस ने जागरूक भी किया. बता दें कि जिला प्रशासन ने सड़क पर गाड़ियों को ऑड व इवन आधार पर चलने की अनुमति दी है जिसके लिए किसी पास की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: नागपुर से पैदल चण्डीगढ़ पहुंचे चम्बावासियों को घर पहुंचाएगी राज्य सरकार