सोलन: प्रदेश में भारी बारिश होने से जगह-जगह पर भूस्खलन होना आम बात हो चुकी है लेकिन भूस्खलन होने से NH पर खतरा बना हुआ है. इसी कड़ी में कसौली से कालका जाने वाली सड़क पर भूस्खलन होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी राजेश गर्ग ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर भूस्खलन की स्थिति बनी रहती है. जिससे विभाग ने 2 मशीनों को रोड खोलने के लिये रखा है ताकि आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि भूस्खलन की सूचना मिलते ही मशीनों को मौके पर भेज दिया गया.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से कालका से कसौली जाने वाले जंघेशु लाल मिट्टी सड़क पर जगह-जगह भूस्खलन होने से सुबह यातायात बाधित हो चुका है. हालांकि सूचना मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग की दो मशीन मौके पर मौके पर पहुंची और मार्ग को बहाल करने के लिए काम शुरू दिया.