ETV Bharat / city

जिला परिषद की बैठक में 79 मुद्दों पर हुई चर्चा, चेयरमैन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश - सोलन जिला परिषद की बैठक

जिला पंचायत कार्यालय में बुधवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्ष जिला परिषद के चेयरमैन धर्मपाल चौहान ने की. बैठक में जिला परिषद के अधिकांश सदस्यों सहित अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल और जिला के विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे.

jila parishad meeting organized in Solan
जिला परिषद सोलन की त्रैमासिक बैठक
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 8:32 PM IST

सोलन: जिला पंचायत कार्यालय में बुधवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन धर्मपाल चौहान ने की. बैठक में जिला परिषद के अधिकांश सदस्यों सहित अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल और जिला के विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में पेजयल, सीवरेज, प्रदूषण, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य, उद्योग, राजस्व, फॉरेस्ट, पुलिस समेत 79 मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक की जानकारी देते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने बताया कि सोलन जिला परिषद में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में 79 मदें प्राप्त की गई थी, जिसमें से 15 ड्रॉप की गई.

वहीं, अन्य मदों पर चर्चा कर अधिकारियों से उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा की कुछ अधिकारी बैठक में बिना एजेंडे को समझे ही आए थे. जिसके लिए उन्हें हिदायत दी गई है कि वे जब भी बैठक में आए तो तैयारियों के साथ आए.

वीडियो

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी जिला परिषद सदस्यों के साथ बैठक कर बातचीत करें ताकि समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द किया जा सके.

सोलन: जिला पंचायत कार्यालय में बुधवार को जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन धर्मपाल चौहान ने की. बैठक में जिला परिषद के अधिकांश सदस्यों सहित अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल और जिला के विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में पेजयल, सीवरेज, प्रदूषण, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, बिजली, परिवहन, स्वास्थ्य, उद्योग, राजस्व, फॉरेस्ट, पुलिस समेत 79 मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक की जानकारी देते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने बताया कि सोलन जिला परिषद में त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. इस बैठक में 79 मदें प्राप्त की गई थी, जिसमें से 15 ड्रॉप की गई.

वहीं, अन्य मदों पर चर्चा कर अधिकारियों से उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा की कुछ अधिकारी बैठक में बिना एजेंडे को समझे ही आए थे. जिसके लिए उन्हें हिदायत दी गई है कि वे जब भी बैठक में आए तो तैयारियों के साथ आए.

वीडियो

जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी जिला परिषद सदस्यों के साथ बैठक कर बातचीत करें ताकि समस्याओं का निपटारा जल्द से जल्द किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.