सोलन: साल 2006 में बनी जिला सोलन की नौणी मझगांव पंचायत आज प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश विदेश में भी अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए है और अन्य पंचायतों के लिए एक मिसाल पेश किए हुए है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब से जिले में नौणी पंचायत बनी है तब से लेकर आज तक पंचायत ने स्वच्छता व अन्य मामलों में कई आयाम स्थापित किए हैं. पंचायत ने जहां साल 2007 में बनने के महज एक साल के भीतर ही निर्मल अवार्ड अपने नाम किया वहीं, पंचायत अभी तक करीब तीस लाख के नकद पुरस्कार जीत चुकी है. इतना ही नहीं पंचायत अभी तक स्वच्छता मे कुल 12 बार राज्य स्तरीय पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है.
बता दें कि महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार साल 2020-21 को भी अपने नाम कर नौणी पंचायत ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिसमें पंचायत को तीन लाख की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी. वहीं, पंचायत प्रधान मदन हिमाचली ने बताया कि 25 अप्रैल को जिला सोलन की पांच पंचायतों का स्वच्छता के क्षेत्र मे मूल्यांकन हुआ था. जिसमें निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मझगांव सवच्छता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पंचायत चुना गया है. जिसके लिए वे प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का व अपनी पंचायत के सातों वार्डों के निवासियों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं.
बता दें कि साल 2019 मे निर्मल ग्राम पंचायत नौणी मझगांव (Gram Panchayat Nauni Mazgaon) ने राष्ट्रपति द्वारा सफाई गिरी अवार्ड भी प्राप्त किया है. इसी कड़ी में अब हाल ही में पंचायत ने जहां ब्लॉक स्तर पर सवच्छता में पहला स्थान हासिल किया वहीं, अब पंचायत ने जिला स्तर पर भी स्वच्छता में पहला स्थान हासिल कर स्वच्छता में अपनी पहचान को बरकरार रखा है.