सोलन: शहर के मॉल रोड पर स्थित होटल हिमानी में ठहरे कुछ लोग अचेत अवस्था में होटल के कमरे में मिले हैं. जिसको लेकर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया कि यहां पर कुछ लोग अचेत अवस्था मे कमरे में मिले हैं. इन लोगों को जर्मनी भेजने के नाम पर काउंसलिंग करने के बहाने एजेंट ने कमरा लेकर यहां ठहराया था.
वहीं, अचेत अवस्था में मिले लोगों को होटल कर्मियों ने 108 एंबुलेंस के मदद से बेहोश अवस्था में लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, मौके पर पहुंचे एएसपी सोलन अजय कुमार राणा (ASP Solan Ajay Kumar Rana) ने बताया कि देर शाम पुलिस थाना में सूचना प्राप्त हुई कि हिमानी होटल में कुछ लोग अचेत अवस्था में कमरे में पड़े हुए हैं.
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खुद भी मौके का मुआयना किया. घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि आठ युवक-युवतियां पांच कमरों में ठहरे हुए थे. ये सभी मंगलवार देर शाम एजेंट के साथ आए थे, लेकिन बुधवार सुबह से एजेंट गायब है. वहीं, देर शाम जब होटल कर्मियों ने आठ लोगों का दरवाजा खटखटाया तो ये लोग बाहर नहीं आए. ऐसा होने पर दरवाजा खोल कर देखा गया तो सब बेहोश पाए गए.
पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि किस वजह से ये लोग अचेत हुए हैं. उन्होंने कहा कि वो कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. स्वास्थ्य में सुधार के बाद ही पता चल पाएगा कि अचेत होने की क्या वजह है. उन्होंने बताया गया होटल व आसपास सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- तंजानिया में फंसा हिमाचल का ये शख्स, वीडियो जारी कर सीएम से लगाई मदद की गुहार