सोलन: नालागढ़ में लगातार हो रही तेज बारिश से लोगों के घरों में पांच फुट तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को फायर ब्रिगेड की गाड़ी से बाहर निकला जा रहा है. आलम ये है कि घर में रखा सामान पानी में डूब गया.
बता दें कि भारी बारिश की वजह से नदी, नाले उफान पर हैं. साथ ही दर्जनों पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं और किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. नालागढ़ सड़क पर एक ट्रक भी पलट गया. इसके अलावा लोगों के घर, दुकान, वन विभाग का कार्यालय पानी की वजह से तालाब बन गया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
फायर विभाग के कर्मचारी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से मझोली गांव के घरों में पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम लोगों को बाहर निकाल रही है.
बता दें कि भारी बारिश का कहर कुल्लू में भी देखने को मिला. तेज बारिश के कारण ब्यास व पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. ऐसे में बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने नदी, नालों के पास लोगों को न जाने की हिदायत दी है.