ETV Bharat / city

15 मार्च तक सरकार फाइनल करें सामान्य वर्ग आयोग का A टू Z, वरना 16 को होगा शिमला जाम: रुमित सिंह ठाकुर - सामान्य वर्ग आयोग के गठन

देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने प्रदेश सरकार पर सामान्य वर्ग आयोग के गठन को लेकर अनदेखी के आरोप (Dev Bhoomi Kshatriya Organization PC) लगाए है. संगठन ने सोलन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार 15 मार्च तक प्रदेश के 62 लाख स्वर्णों के सामने सामान्य वर्ग आयोग का प्रारूप रखती है तो वे सरकार के फैसले का स्वागत करेंगे वरना 16 मार्च को राजधानी शिमला में आक्रोश रैली (Dev Bhoomi Aakrosh Rally in Shimla) निकाली जाएगी और राजधानी को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी.

Dev Bhoomi Kshatriya Organization PC
सोलन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 3:07 PM IST

सोलन: जिला सोलन में रविवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Dev Bhoomi Kshatriya Organization PC) के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार सामान्य वर्ग आयोग (savarna samaj) को बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन चलाया था जिसके बाद दिसंबर में धर्मशाला में हुए विधानसभा सत्र में सरकार ने उन्हें 3 महीने में सामान्य वर्ग बनाने की बात कही थी, लेकिन 3 महीनों का समय पूरा होने को है.

23 फरवरी से बजट सत्र भी शुरू होने वाला है लेकिन सरकार ने इस को लेकर अभी तक कोई भी प्रारूप और कोई भी कमेटी तैयार नहीं की है. रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार 15 मार्च तक प्रदेश के 62 लाख स्वर्णों के सामने सामान्य वर्ग आयोग का प्रारूप रखती है तो सरकार का स्वागत है, वरना 16 मार्च को राजधानी शिमला में आक्रोश रैली (Dev Bhoomi Aakrosh Rally in Shimla) सरकार के खिलाफ निकाली जाएगी और राजधानी को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

सोलन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन प्रेसवार्ता

उन्होंने कहा कि 16 मार्च को राजधानी शिमला में प्रदेश के 68 विधायक ऐसा माहौल देखेंगे जो उन्होंने आज तक पहले कभी भी नहीं देखा होगा. रुमित ने कहा कि प्रदेश के 62 लाख सवर्णों की भावनाओं के साथ प्रदेश की सरकार खिलवाड़ कर रही है, क्योंकि सरकार 4 बार पहले भी आयोग को बनाने के लिए मुकर चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अभी तक एक भी प्रतिशत कदम नहीं उठाया है, सरकार ने बैठक के लिए कहा था लेकिन ना कोई बैठक हुई और ना ही किसी तरह से कोई कार्य इस आयोग को लेकर किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भले ही देवभमि क्षत्रिय संगठन से किसी भी व्यक्ति को आयोग का अध्यक्ष ना बनाया (Dev Bhoomi Kshatriya Organization PC) जाए. लेकिन किसी भी राजनीतिक नेता की एंट्री इस आयोग में प्रदेश के 62 लाख स्वर्ण बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही इस आयोग को मुख्यमंत्री चलाएं, उन्हें किसी भी तरह का कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आयोग के लिए आंदोलनरत लोगों को इसमें तवज्जो दी जाये. रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि जो नेता स्वर्णों को लेकर आजतक नहीं बोले वह आज सवर्णों के खिलाफ ही बातें कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार को वोट बैंक की चिंता सता रही (demand for upper caste commission) है. उन्हें लगता है कि यदि प्रदेश में सामान्य वर्ग को सरकार बनाते हैं तो उनका अन्य वर्गों से वोट बैंक कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए सभी वर्गों का एक समान विकास उन्हें करना चाहिए. रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां चोर है दोनों ही वोट बैंक की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पहले हिंदुत्व की बातें करती थी लेकिन अब जातिवाद पर भाजपा पार्टी राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें: केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं, हमारा प्रयास नाहन का विकास है: राजीव बिंदल

सोलन: जिला सोलन में रविवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Dev Bhoomi Kshatriya Organization PC) के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार सामान्य वर्ग आयोग (savarna samaj) को बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन चलाया था जिसके बाद दिसंबर में धर्मशाला में हुए विधानसभा सत्र में सरकार ने उन्हें 3 महीने में सामान्य वर्ग बनाने की बात कही थी, लेकिन 3 महीनों का समय पूरा होने को है.

23 फरवरी से बजट सत्र भी शुरू होने वाला है लेकिन सरकार ने इस को लेकर अभी तक कोई भी प्रारूप और कोई भी कमेटी तैयार नहीं की है. रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार 15 मार्च तक प्रदेश के 62 लाख स्वर्णों के सामने सामान्य वर्ग आयोग का प्रारूप रखती है तो सरकार का स्वागत है, वरना 16 मार्च को राजधानी शिमला में आक्रोश रैली (Dev Bhoomi Aakrosh Rally in Shimla) सरकार के खिलाफ निकाली जाएगी और राजधानी को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.

सोलन में देवभूमि क्षत्रिय संगठन प्रेसवार्ता

उन्होंने कहा कि 16 मार्च को राजधानी शिमला में प्रदेश के 68 विधायक ऐसा माहौल देखेंगे जो उन्होंने आज तक पहले कभी भी नहीं देखा होगा. रुमित ने कहा कि प्रदेश के 62 लाख सवर्णों की भावनाओं के साथ प्रदेश की सरकार खिलवाड़ कर रही है, क्योंकि सरकार 4 बार पहले भी आयोग को बनाने के लिए मुकर चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अभी तक एक भी प्रतिशत कदम नहीं उठाया है, सरकार ने बैठक के लिए कहा था लेकिन ना कोई बैठक हुई और ना ही किसी तरह से कोई कार्य इस आयोग को लेकर किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भले ही देवभमि क्षत्रिय संगठन से किसी भी व्यक्ति को आयोग का अध्यक्ष ना बनाया (Dev Bhoomi Kshatriya Organization PC) जाए. लेकिन किसी भी राजनीतिक नेता की एंट्री इस आयोग में प्रदेश के 62 लाख स्वर्ण बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भले ही इस आयोग को मुख्यमंत्री चलाएं, उन्हें किसी भी तरह का कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन आयोग के लिए आंदोलनरत लोगों को इसमें तवज्जो दी जाये. रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि जो नेता स्वर्णों को लेकर आजतक नहीं बोले वह आज सवर्णों के खिलाफ ही बातें कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार को वोट बैंक की चिंता सता रही (demand for upper caste commission) है. उन्हें लगता है कि यदि प्रदेश में सामान्य वर्ग को सरकार बनाते हैं तो उनका अन्य वर्गों से वोट बैंक कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए सभी वर्गों का एक समान विकास उन्हें करना चाहिए. रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां चोर है दोनों ही वोट बैंक की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार पहले हिंदुत्व की बातें करती थी लेकिन अब जातिवाद पर भाजपा पार्टी राजनीति कर रही है.

ये भी पढ़ें: केवल राजनीति करना हमारा लक्ष्य नहीं, हमारा प्रयास नाहन का विकास है: राजीव बिंदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.