ETV Bharat / city

सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से हारेगा कोरोना: डॉ. राजीव सैजल - himachal news

सोलन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना को सरकार और जनता के सहयोग से ही हराया जा सकता है. प्रदेश ने इस दिशा में बेहतर काम किया.

Corona will lose with the support of government and people
मंत्री डॉ. राजीव सैजल
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:39 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 12:09 PM IST

सोलन : पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में सरकार जिस तरह से इन सब पर काबू पा रही है, वो काबिले तारीफ है. प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिस तरह से आपदा की घड़ी में देश और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने समय रहते निर्णय लिए जिससे हमारा देश इस रोग की तीव्रता से बचा.

मंत्री सैजल ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने से देश और प्रदेश में सबसे पहली चिंता जरूरतमन्दों तक हर सम्भव सुविधा प्रदान करने की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक वर्ग का ध्यान प्रदेश सरकार ने रखा . हर वर्ग तक सरकार ने मदद पहुंचाई. किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण योजना, महिलाओं के लिए जन धन खाते और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के माध्यम से सरकार ने लोगों की मदद की.

वीडियो

प्रदेश के मुखिया की बागडोर कारगर
मंत्री सैजल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा, कि जिस तरह से कोरोना काल मे मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभालते हुए दिन रात लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया.उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने इस महामारी की स्थिति को संभाला है, उसे देखते हुए देश के अन्य राज्यों की बदौलत हिमाचल प्रदेश की स्तिथि बहुत अच्छी है.

प्रत्येक कार्यकर्ता ने निभाई भूमिका
मंत्री सैजल ने कहा कि इस कोरोना की घड़ी में प्रदेश के हर एक भाजपा कार्यकर्ता ने अपनी पूरी निष्ठा से कार्य किया है, प्रदेश में कोई भूखा न रहे इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता ने राशन किट, और मास्क पूरे प्रदेश में बांटे. उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकर्ताओं ने 10.50 करोड़ पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान किए. मंत्री सैजल ने लोगों से अपील की अब अनलॉक में ज्यादा सावधानी बरतकर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों का ख्याल रखें.

सोलन : पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ रहा है. ऐसे में सरकार जिस तरह से इन सब पर काबू पा रही है, वो काबिले तारीफ है. प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिस तरह से आपदा की घड़ी में देश और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने समय रहते निर्णय लिए जिससे हमारा देश इस रोग की तीव्रता से बचा.

मंत्री सैजल ने कहा कि लॉकडाउन शुरू होने से देश और प्रदेश में सबसे पहली चिंता जरूरतमन्दों तक हर सम्भव सुविधा प्रदान करने की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्रत्येक वर्ग का ध्यान प्रदेश सरकार ने रखा . हर वर्ग तक सरकार ने मदद पहुंचाई. किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण योजना, महिलाओं के लिए जन धन खाते और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के माध्यम से सरकार ने लोगों की मदद की.

वीडियो

प्रदेश के मुखिया की बागडोर कारगर
मंत्री सैजल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा, कि जिस तरह से कोरोना काल मे मुख्यमंत्री ने खुद कमान संभालते हुए दिन रात लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया.उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने इस महामारी की स्थिति को संभाला है, उसे देखते हुए देश के अन्य राज्यों की बदौलत हिमाचल प्रदेश की स्तिथि बहुत अच्छी है.

प्रत्येक कार्यकर्ता ने निभाई भूमिका
मंत्री सैजल ने कहा कि इस कोरोना की घड़ी में प्रदेश के हर एक भाजपा कार्यकर्ता ने अपनी पूरी निष्ठा से कार्य किया है, प्रदेश में कोई भूखा न रहे इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता ने राशन किट, और मास्क पूरे प्रदेश में बांटे. उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकर्ताओं ने 10.50 करोड़ पीएम रिलीफ फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान किए. मंत्री सैजल ने लोगों से अपील की अब अनलॉक में ज्यादा सावधानी बरतकर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सावधानियों का ख्याल रखें.

Last Updated : Jun 10, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.