सोलन: चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां लगातार जनता से जुड़े मुद्दों को उठाकर अपना विरोध प्रकट कर रही हैं और सत्तापक्ष को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को कंडाघाट के पुराने अस्पताल के पास युवा कांग्रेस सोलन द्वारा एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन (Solan Youth Congress Sadbuddhi Havan) किया गया.
इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने आरोप लगाया कि लगातार प्रदेश की जयराम सरकार विकास कार्यों को रोकने का प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुए विकास कार्य को या तो रोका जा रहा है या फिर उन कामों पर अपना फटा टांगकर भाजपा उसे अपनी योजना बता रही है. अमित ठाकुर ने कहा कि कंडाघाट में कांग्रेस कार्यकाल के (Construction of hospital building in Kandaghat) दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने नए अस्पताल भवन के लिए घोषणा कर इसके लिए बजट भी जारी किया था, जिसका काम शुरू भी हो गया था लेकिन अब सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते इस कार्य को रोक रही है.
अमित ठाकुर ने कहा कि (Solan Youth Congress) सुनने में आ रहा है कि भाजपा के लोग सीएम जयराम ठाकुर को गुमराह करके यहां पर नशा मुक्ति केंद्र खोलना चाहते हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार नशा मुक्ति केंद्र खोलना चाहती है तो उसका स्वागत करते हैं लेकिन किसी और जगह नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए. उन्होंने कहा कि इस भवन के साथ ही गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज है. अगर यहां पर नशा मुक्ति केंद्र खुलता है तो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले भी सामने आ सकते हैं. इसी के लिए युवा कांग्रेस इसका विरोध कर रही है.
उन्होंने कहा कि यदि सरकार अस्पताल का निर्माण कार्य (Construction of hospital building in Kandaghat) शुरू नहीं कर सकती है तो कांग्रेस सत्ता में आते ही यहां पर अस्पताल का कार्य शुरू करवाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि परवाणू से लेकर सोलन तक एनएच के साथ कोई भी ऐसा बड़ा अस्पताल यहां पर नहीं है जिसमें लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि कोई भी दुर्घटना हो जाती है तो यहां से सभी मरीज रेफर किए जाते हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें: शिमला में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, निकाली शव यात्रा