सोलन: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोलन माल रोड़ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला.
कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि देश पर काला कानून थोपने की कोशिश मौजूदा सरकार ने की है और बीजेपी के कुछ नेता संविधान को बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जिस तरीके से यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को पीटा गया, वो बेहद निंदनीय है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है. देश मंदी और महंगाई की मार झेल रहा है, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल लाकर संविधान के साथ छेड़छाड़ की है जिसके लिए कांग्रेस आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन करेगी.
राजधानी शिमला के रिज मैदान पर कांग्रेस ने शुक्रवार को135वें स्थापना दिवस पर 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' के रुप में मनाते हुए फ्लैग मार्च निकाला. मार्च से पहले कांग्रेस नेताओं ने रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश में अब गृह युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसके लिए सीधे तौर पर मौजूदा सरकार जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि देश में रह रहे लोगों से नागरिकता प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है,लेकिन दूसरी तरफ से बाहरी देशों से लोग आएंगे, उनका सरकार खुद प्रमाण पत्र बनाएगी.