ETV Bharat / city

कृषि कानून के विरोध में दून कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली, एक्ट को बताया किसान विरोधी

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:32 PM IST

दून ब्लॉक कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में बनाए गए कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल कर विरोध जताया. वहीं, आनी में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने रैली निकाल कर कृषि कानून और हाथरस कांड का विरोध किया. कांग्रेस ने नारेबाजी कर कृषि के नए कानूनों को वापस लेने की मांग की.

rally against farms act
rally against farms act

बद्दी/सोलनः कृषि कानून और यूपी के हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश में केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इसी क्रम में जिला सोलन के उपमंडल बद्दी में दून ब्लॉक कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में बनाए गए कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल कर विरोध जताया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बद्दी से नालागढ़ तक ट्रैक्टरों से सफर तय किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि के नए कानूनों को वापस लेने की मांग की.

रैली पूर्व एमएलए व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राम कुमार के नेतृत्व में निकाली गई. रैली को संबोधित करते हुए चौधरी राम कुमार ने कहा कि किसानों को सशक्त करने के नाम पर किसानों को गुमराह किया गया है. उन्होंने कहा कि ये कानून किसान के विरोध में हैं. इसमें कहा गया है किसान भारत की किसी भी मंडी में अपना माल बेच पाएगा जबकि बिल आने से पहले मंडियों ही समाप्त कर देने की योजना है.

वीडियो.

चौधरी राम कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ निजी कंपनियों को फायदा के किसानों को गिरवी रख दिया है और इसका नुकसान सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग और उपोभोक्ता को भुगतना पडे़गा. किसान पहले भी अपना माल बेचने के लिए स्वतंत्र था. कांग्रेस ने किसानों को जो न्यूनतम मूल्य निर्धारित दिया गया तो उसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया है.

आनी में भी गरजे कांग्रेसी

उधर, जिला कुल्लू के आनी में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने रैली निकाल कर कृषि कानून और हाथरस कांड का विरोध किया. रैली को सम्बोधित करते हुए एपीएमसी कुल्लू व लाहौल स्पीति के पूर्व चेयरमैन युपेंद्र कांत मिश्रा और बीसीसी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह रवैया अपना कर देश की जनता को प्रताड़ित कर रही है, वे सहन नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ और हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई बर्बरता के मामले में यूपी सरकार के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि आम जनता केंद्र और यूपी सरकार के तानाशाही रवैये को अब बर्दाशत करने वाली नहीं है.

चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि देश का किसान पूरे देश का पालन-पोषण करता है, लेकिन मोदी सरकार ने किसान वर्ग के हितों को दरकिनार करके केवल धन्ना सेठों को आबाद करने का कार्य किया है जो सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसान वर्ग की सुरक्षा रक्षा के लिए कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड व कृषि कानून हमीरपुर में कांग्रेस ने UP और केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने निकाली रैली, DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

बद्दी/सोलनः कृषि कानून और यूपी के हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश में केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. इसी क्रम में जिला सोलन के उपमंडल बद्दी में दून ब्लॉक कांग्रेस ने केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में बनाए गए कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाल कर विरोध जताया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बद्दी से नालागढ़ तक ट्रैक्टरों से सफर तय किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि के नए कानूनों को वापस लेने की मांग की.

रैली पूर्व एमएलए व प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राम कुमार के नेतृत्व में निकाली गई. रैली को संबोधित करते हुए चौधरी राम कुमार ने कहा कि किसानों को सशक्त करने के नाम पर किसानों को गुमराह किया गया है. उन्होंने कहा कि ये कानून किसान के विरोध में हैं. इसमें कहा गया है किसान भारत की किसी भी मंडी में अपना माल बेच पाएगा जबकि बिल आने से पहले मंडियों ही समाप्त कर देने की योजना है.

वीडियो.

चौधरी राम कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कुछ निजी कंपनियों को फायदा के किसानों को गिरवी रख दिया है और इसका नुकसान सिर्फ किसानों को ही नहीं बल्कि देश के हर वर्ग और उपोभोक्ता को भुगतना पडे़गा. किसान पहले भी अपना माल बेचने के लिए स्वतंत्र था. कांग्रेस ने किसानों को जो न्यूनतम मूल्य निर्धारित दिया गया तो उसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया है.

आनी में भी गरजे कांग्रेसी

उधर, जिला कुल्लू के आनी में भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने रैली निकाल कर कृषि कानून और हाथरस कांड का विरोध किया. रैली को सम्बोधित करते हुए एपीएमसी कुल्लू व लाहौल स्पीति के पूर्व चेयरमैन युपेंद्र कांत मिश्रा और बीसीसी के अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार तानाशाह रवैया अपना कर देश की जनता को प्रताड़ित कर रही है, वे सहन नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ और हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई बर्बरता के मामले में यूपी सरकार के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि आम जनता केंद्र और यूपी सरकार के तानाशाही रवैये को अब बर्दाशत करने वाली नहीं है.

चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि देश का किसान पूरे देश का पालन-पोषण करता है, लेकिन मोदी सरकार ने किसान वर्ग के हितों को दरकिनार करके केवल धन्ना सेठों को आबाद करने का कार्य किया है जो सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि किसान वर्ग की सुरक्षा रक्षा के लिए कांग्रेस अपनी लड़ाई जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड व कृषि कानून हमीरपुर में कांग्रेस ने UP और केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

ये भी पढ़ें- हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने निकाली रैली, DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.