सोलन: रविवार को सोलन शहर के वार्ड नंबर 7 में धोबीघाट रोड पर एकदम से गीता आदर्श स्कूल के द्वारा लगाया गया डंगा सड़क पर आ गिरा, मलबा इतना था कि उसके नीचे वाहन दब चुके हैं. वहीं, सड़क के साथ लगते कुछ. घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सोलन अजय यादव समेत पुलिस प्रशासन भी पहुंच चुका है. वहीं, मलबे को हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
एसडीएम सोलन अजय यादव ने फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि प्रशासन मौके पर मौजूद है. वहीं, जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल वाहनों को और सड़क के साथ लगते कुछ मकानों को नुकसान डंगा गिरने से नुकसान पहुंचा है, लेकिन फिर भी मलबा हटाकर यह देखा जा रहा है कि इसके नीचे कोई व्यक्ति तो नहीं दबा है.
वार्ड नंबर सात की पार्षद पूजा ने बताया कि गीता आदर्श स्कूल के द्वारा यह डंगा लगाया गया है, जिस समय यह समय डंगा लगाया जा रहा था उस समय भी स्कूल प्रशासन को कहा गया था कि मिट्टी न भरे. उन्होंने कहा कि फिलहाल डंगा गिरने से कई वाहन दबे हैं. वहीं, कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि गीता आदर्श स्कूल द्वारा जो डंगा लगाया गया है उसको लेकर पहले भी कई बार स्कूल प्रशासन और ठेकेदार को कहा गया था, लेकिन मिट्टी भर जाने की वजह से अब यह डंगा सड़क पर आ चुका है.
उन्होंने कहा कि जहां एक और इससे वाहन और मकानों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, कहीं न कहीं आने वाले समय में लोगों के जानमाल को भी इससे नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि प्रशासन मौके पर है ऐसे में यह देखा जा रहा है कि कहीं मलबे के नीचे कोई व्यक्ति तो नहीं दबा है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर के नलवाड़ी मेले में राज्य स्तरीय कुश्ती का आगाज, दंगल में दम दिखाएंगे पहलवान