सोलन: दिल्ली में 21 मार्च से 25 मार्च तक राष्ट्रीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जानी है जिसमें देशभर के पैरा शूटर भाग लेंगे. वहीं, हिमाचल से भी तीन पैरा शूटर इस प्रतियोगिता में भाग (2nd National Para Shooting Championship in Delhi) लेने वाले हैं. हिमाचल के रहने वाले राजीव कुमार, दिनेश शर्मा और अश्वनी कुमार इस प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व देश में करेंगे.
मीडिया को जानकारी देते हुए नेशनल पैरा शूटर राजीव कुमार (National Para Shooter Rajeev Kumar) ने कहा कि वे नेशनल पैरा शूटर हैं और अपने नाम सिल्वर मेडल भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सेकेंड नेशनल पैराशूटिंग चैंपियनशिप दिल्ली में 21 से 25 मार्च तक शुरू होने वाली है. जिसके लिए हिमाचल से भी तीन खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल से उनके साथ जिला सोलन के कुठाड़ के रहने वाले दिनेश शर्मा (shooter dinesh sharma) और कांगड़ा के अश्वनी कुमार (shooter ashwani kumar) इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. उन्होंने बताया कि वे 50 मीटर प्रोन राइफल में खेलते हैं, 50 मीटर राइफल हिस्सा लेते हैं और इस बार कोशिश पूरी रहेगी कि हिमाचल के हिस्से में गोल्ड मेडल आए.
ये भी पढ़ें : हिमाचल की रबर डॉल: पैरों से तीरंदाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कारनामा देखकर हैरान रह जाएंगे आप