रामपुर: उपमंडल रामपुर के अंतर्गत आने वाले झाकड़ी थाने के तहत बीती रात महेश होटल में खाना खाने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई (Youth dies after Fight in rampur Hotel) है. बताया जा रहा है कि अवेरी निरमंड निवासी महेंद्र कुछ लोगों के साथ रामपुर से जन्मदिन मनाने के बाद झाकड़ी के होटल महेश में खाना खाने के लिए रुके थे. लेकिन खाने को लेकर होटल मालिक और महेंद्र के बीच कहासुनी हो गई. जो बाद में मारपीट में बदल गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल के मालिक और महेंद्र सहित अन्यों के साथ हुई मारपीट में 26 वर्षीय महेंद्र, पुत्र टेक सिंह, निवासी अवेरी निरमंड, कुल्लू को गहरी चोटें आईं.
जिसके बाद उसे तुरंत उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. लेकिन शिमला ले जाते हुए रास्ते में ही उसकी मौत हो (Youth dies in rampur after fight) गई.
इसके बाद शव को खनेरी अस्पताल वापस लाया गया. जहां से शव को वीरवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया. वहीं, झाकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी (Fight in hotel of rampur) है. खबर की पुष्टि करते हुए एसएचओ झाकड़ी ईश्वर ने बताया कि महेश होटल के दो मालिक व चार वर्कर को रिमांड पर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Una-Delhi Vande Bharat: पीएम मोदी ने ऊना से वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बुकिंग शुरू