शिमला: मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले और मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने प्रदेश में 9 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना भी जताई है.
मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, सोलन, शिमला, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि राजधानी शिमला में हल्की बूंदाबांदी का दौर चलता रहा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी दो दिन प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने बताया कि रविवार को भी भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बता दें कि हिमाचल में बीते एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, जिससे काफी नुकसान और कई लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश की वजह से सड़कों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश की 186 सड़कें अवरुद्ध हो गई. हालांकि लोकनिर्माण विभाग ने कई सड़कें देर शाम तक खोल दी है.