ETV Bharat / city

हिमाचल में 4 दिन साफ रहेगा मौसम, इन जिलों में होगी फिर झमाझम बारिश - Monsoon slows down in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 6 सितंबर से कुछ जिलों में तेज बारिश होगी. वहीं, बुधवार को कुछ जगहों पर अच्छी बरसात हुई.

शिमला
शिमला
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 4:57 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून धीमा पड़ने लगा है. आगामी चार दिन मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि छह सितंबर से राज्य में मानसून दोबारा सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होने की आशंका है, जबकि कांगड़ा, चबा, सिरमौर, मंडी और शिमला में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

शिमला में बुधवार रात जम कर बारिश हुई, जबकि वीरवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. बुधवार को नाहन और उसके आसपास के क्षेत्रों में बरसात हुई. शिमला शहर में रात को 8.4 और दिन में दो मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में चार दिन मानूसन धीमा रहेगा और छह सितंबर के बाद फिर से मानूसन रफ्तार पकड़ेगा. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होगी, जबकि कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, शिमला, मंडी में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा की जुलाई माह के मुकाबले अगस्त महीने में बारिश कम हुई है. हालांकि, इस बार मानूसन में अच्छी बारिश हुई. प्रदेश में 23 सितंबर तक मानसून विदा होने की उम्मीद है. बता दें कि इस बार मानसून ने जमकर कहर बरपाया. जगह-जगह भूस्खलन होने से करोड़ों का नुकसान हुआ. वहीं, सैकड़ों लोगों को जान चली गई.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून धीमा पड़ने लगा है. आगामी चार दिन मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि छह सितंबर से राज्य में मानसून दोबारा सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होने की आशंका है, जबकि कांगड़ा, चबा, सिरमौर, मंडी और शिमला में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

शिमला में बुधवार रात जम कर बारिश हुई, जबकि वीरवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे. बुधवार को नाहन और उसके आसपास के क्षेत्रों में बरसात हुई. शिमला शहर में रात को 8.4 और दिन में दो मिलीलीटर बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में चार दिन मानूसन धीमा रहेगा और छह सितंबर के बाद फिर से मानूसन रफ्तार पकड़ेगा. इस दौरान अधिकतर क्षेत्रो में बारिश होगी, जबकि कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, शिमला, मंडी में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा की जुलाई माह के मुकाबले अगस्त महीने में बारिश कम हुई है. हालांकि, इस बार मानूसन में अच्छी बारिश हुई. प्रदेश में 23 सितंबर तक मानसून विदा होने की उम्मीद है. बता दें कि इस बार मानसून ने जमकर कहर बरपाया. जगह-जगह भूस्खलन होने से करोड़ों का नुकसान हुआ. वहीं, सैकड़ों लोगों को जान चली गई.

ये भी पढ़ें :पशुपालन विभाग हमीरपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर उठे सवाल, 50 फीसदी आवेदन रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.